ETV News 24
बिहारसुपौल

अज्ञात बेखौफ अपराधियों के द्वारा चार लोगों को गोली मारने के विरोध में सड़क जाम

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर चौक बाजार की है।
देर शाम अज्ञात बेखौफ अपराधियों द्वारा किराना दुकानदार सहित चार लोगों को गोली मारने के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर अपराधियों के गिरफ्तारी सहित मुआवजे की कर रहे माँग।
मालूम हो कि इस घटना में किराना दुकानदार के पुत्र की हो गई मौत।
तीन अन्य लोग घायल।
घटना के विरोध में सड़क जाम कर धरना देने बैठे व्यापारी वर्ग के लोग
कर रहे विरोध प्रदर्शन।
सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक रामविलास कामत,भी स्थल पर पहुंच सड़क जामकर्ता से की बात।
व्यपारी लोगों की माँग को जिला प्रशासन तक पहुंचाने का दिया आस्वासन।
सड़क जाम एवं धरना में शामिल लोगों ने बताया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी, कर मृतक के परिजन को 25,लाख मुआवजा,एवं महेशपुर में पुलिस चौकी स्थापना की कर रहे मांग।
धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों ने बताया कि जब तक इन मांगों को नहीं माना जायेगा तब तक हमलोग सड़क पर बैठ करेंगें धरना प्रदर्शन।
देर रात से लगी इस सड़क जाम के कारण NH-106,पर आवाजाही पूर्णतः रूप से ठप।
बताया जा रहा है कि देर रात घटना के तुरंत बाद ही लोगों ने सड़क को किया जाम।
बतादें कि देर शाम महेशपुर चौक पर तीन बाइक पर सवार छः बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने एक दुकान पर बैठे चार लोगों को गोली मारकर हुआ फरार।
देर शाम घटी इस घटना में दुकानदार के एक पुत्र गोविंद चौधरी,की PHC, पिपरा पहुंचने से पहले हीं हो गई मौत।
जबकि दुकानदार के दूसरे पुत्र एवं एक कर्मी को भी लगी गोली।
जिसमें तीनों जख्मी को इलाज के लिए PHC, पिपरा लाया गया।
जहां डॉक्टर ने तीनों घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया।
घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम।
वहीं इस घटना से महेशपुर चौक के लोगों में बना डर।
घटना की सूचना मिलते ही पिपरा पुलिस स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी,है।
बतादें की जिस दुकान पर घटना घटी उसमें सीसीटीवी लगा हुआ है। लिहाजा घटना की सारी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई है।
देर रात SP, मनोज कुमार,घटनास्थल पर पहुंचकर लिया घटनास्थल का जायजा।
सीसीटीवी को खंगाला गया। जानकारी मिली है कि अपराधियों के घर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
सुपौल जिले में लगातार घट रही घटना से लोगों में बना ख़ौफ़।
अब देखना लाज़मी होगा की अपराधी कब तक पुलिस के पकड़ में आती है।
या ऐसे हीं बेलगाम अपराधी मचाते रहेंगे तांडव।

Related posts

समस्तीपुर के विधान परिषद सदस्य तरुण कुमार ने हसनपुर भारद्वाज कालेज के भवन जिर्णोधार का किया उद्घाटन

ETV News 24

बिहार ने एक बार फिर दिया संजीवनी, दिखाया रास्ता

ETV News 24

वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक धराई

ETV News 24

Leave a Comment