ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कर्पूरी के सपनों को मंजिल पर पहुंचाना है तो 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाना होगा- दीपंकर भट्टाचार्य

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर कर्पूरी ठाकुर के जन्मशती वर्ष पर शहर के सरकारी बस स्टैंड में बुधवार को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी आंदोलन सत्ता के बल पर आगे नहीं बढ़ता, यह संघर्ष के बल पर आगे बढ़ता है। कर्पूरी ठाकुर को दलित- गरीबों से हमदर्दी थी इसलिए सामंती ताकतों ने उन्हें सत्ता में बर्दाश्त नहीं करना चाहते थे। उनके जीते जी उन्हें गाली देते थे आज उनके विरासत को हथियाने की कोशिश की जा रही है। भाकपा माले उनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी।आज जब मोदी सरकार में दलित- गरीब- महिलाओं पर हमले बढ़े हैं। बनारस के आईआईटी में छात्रा के साथ ब्लातकार होता है और ब्लातकारी भाजपा का निकलता है। आज गरीबों पर बुलडोजर चल रहा है, कर्पूरी जी होते तो बुलडोजर नहीं चलता। किसान आंदोलन, मजदूर आंदोलन को आतंकवाद के श्रेणी में रखा जा रहा है। पहले तो अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ढ़ाह कर कानून की धज्जियां उड़ाई गई। अब प्रधानमंत्री द्वारा धार्मिक अनुष्ठान को सरकारीकरण कर संविधान की धज्जियां उड़ाई गई। अब धर्म पर कब्जा करने की कोशिश चल रही है। सरकार की जिम्मेवारी है कि सरकार जनता के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की ब्यवस्था करे। यहाँ तो सरकार रेल, भेल, सेल, खान, जहाँज, बैंक बेच रही है।का० दीपंकर ने कहा कि यदि आप संविधान बचाना चाहते हैं, लोकतंत्र बचाना चाहते है, कर्पूरी के सपनों को मंजिल पर पहुंचाना चाहते हैं तो 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने ईवीएम से चुनाव कराने का विरोध किया और कहा कि यदि ईवीएम से चुनाव कराई जाती है तो सभी वोटर को वीवी पैट की पर्ची देने की मांग की।सभा को भाकपा माले के पोलिट ब्यूरो के सदस्य का० अमर, का० धीरेंद्र झा, राज्य सचिव का० कुणाल, आशा- आंगनबाड़ी नेत्री का० शशि यादव, रसोईया संघ नेत्री का० सरोज चौबे, माले विधायक दल के नेता का० महबुब आलम, उपनेता का० सत्यदेव राम, विधायक का० संदीप सौरभ, विधायक का० गोपाल रविदास, ऐपवा के राष्ट्रीय महासचिव का० मीना तिवारी, राज्य कमिटी सदस्य का० बंदना सिंह, अभिषेक कुमार, 1974 आंदोलन के नेता का० के डी यादव, शिक्षाविद का० प्रभात कुमार, प्रो० सुरेंद्र सुमन आदि ने किया। अध्यक्षता जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने की। इससे पूर्व माले के राष्ट्रीय महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य ने संविधान बचाओ- लोकतंत्र बचाओ पदयात्रा की शुरूआत सर्किट हाउस से अंबेडकर स्ल तक की। इस दौरान मुख्यालय स्थित कर्पूरी ठाकुर एवं बाबा साहेब अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।सभा को भाकपा माले के पोलिट ब्यूरो के सदस्य का० अमर, का० धीरेंद्र झा, राज्य सचिव का० कुणाल, आशा- आंगनबाड़ी नेत्री का० शशि यादव, रसोईया संघ नेत्री का० सरोज चौबे, माले विधायक दल के नेता का० महबुब आलम, उपनेता का० सत्यदेव राम, विधायक का० संदीप सौरभ, विधायक का० गोपाल रविदास, ऐपवा के राष्ट्रीय महासचिव का० मीना तिवारी, राज्य कमिटी सदस्य का० बंदना सिंह, अभिषेक कुमार, 1974 आंदोलन के नेता का० के डी यादव, शिक्षाविद का० प्रभात कुमार, प्रो० सुरेंद्र सुमन आदि ने किया। अध्यक्षता जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने की। इससे पूर्व माले के राष्ट्रीय महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य ने संविधान बचाओ- लोकतंत्र बचाओ पदयात्रा की शुरूआत सर्किट हाउस से अंबेडकर स्ल तक की। इस दौरान मुख्यालय स्थित कर्पूरी ठाकुर एवं बाबा साहेब अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात का० दीपंकर भट्टाचार्य कर्पूरी ठाकुर के जन्मभूमि कर्पूरीग्राम एवं गोकुल- कर्पूरी- फूलेश्वरी कालेज पहुंचकर स्व ठाकुर के परिजनों से मिले एवं उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया।

Related posts

पत्रकार को सीओ द्वारा अभद्र गाली गलौज करने पर एनजेए ने किया घोर नींदा

ETV News 24

4579 लोगों की कोरोना जांच में नही मिला एक भी नया केस

ETV News 24

किसान बिल को लेकर महागठबंधन ने सड़क पर उतरा

ETV News 24

Leave a Comment