ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पटना के गुप्त सूचना के आधार पर नयी तकनीक का उपयोग कर Safexpress कंपनी (कुरीयर) से माध्यम से लुब्रिकेंट आयल की आड़ में मंगवाये गये कुल 441.000लीटर विदेशी शराब जप्त

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर: मद्यनिषेध प्रभाग, पटना के गुप्त सूचना के आधार पर नयी तकनीक का उपयोग कर Safexpress कंपनी (कुरीयर) से माध्यम से लुब्रिकेंट आयल की आड़ में मंगवाये गये कुल 441.000लीटर विदेशी शराब समेत एक पिकअप वाहन एवं 01 मारूती सुजुकी कार को किया गया जप्त ।

कुख्यात शराब माफिया अविनाश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह अपने दो शराब कारोबारी साथी क्रमशः 01. शशिकान्त झा उर्फ पिंटू झा 02. अशोक कुमार बैठा तथा अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त Safexpress कंपनी के क्रीयरकर्मी रविन्द्र पंडित को किया गया गिरफ्तार।

शराब माफिया अविनाश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह पर अन्तर जिला एवं जिलाअन्तर्गत शराब के कई कांड दर्ज। सिंधिया थाना के द्वारा अविनाश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के विरुद्ध सी०सी०ए०-03 का प्रस्ताव भी भेजा गया है। पूर्व में भी शराब के कांडों में अशोक कुमार बैठा एवं छोटू सिंह सिंधिया थाना से जा चुका है जेल। घटना का विवरण:- दिनांक-06.12.2023 को समय-06:00 बजे संध्या में मद्यनिषेध प्रभाग, पटना से गुप्त सूचना प्राप्त हुई की सिंधिया थाना क्षेत्र का शराब कारोबारी अविनाश कुमार उर्फ छोटू सिंह मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलोथ में Safexpress कंपनी (कुरीयर) के माध्यम से अवैध शराब मंगवाया है जो अपने साथियों के साथ कुरियर से आये शराब को लेने के लिए Safexpress कंपनी (कुरीयर) का कार्यालय में आया हुआ है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस द्वारा हरपुर एलोथे स्थित Safexpress कंपनी (कुरीयर) के कार्यालय पर छापेमारी किया गया तो पाया गया कि तीन व्यक्तियों द्वारा पिकअप गाड़ी रजि०नं० बी०आर-07जीबी0-9991 एवं मारुती सुजूकी रजि०नं०-बी०आर० -33एफ0-5900 पर कार्टून जिसपर Safexpress कंपनी को लोगो लगा हुआ लोड किया जा रहा था, जो पुलिस को देखकर ईधर उधर भागने लगे जिसे बल के सहयोग से कब्जे में लिया गया। जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 01. शशिकांत झा उर्फ पिंटू झा 02 अविनाश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह तथा अशोक कुमार बैठा बताया। कार्यालय में मौजूद Safexpress कंपनी (कुरीयर) कर्मी रविन्द्र पड़ित से पूछ-ताछ के कम में बताया गया कि यह समान श्याम आयल सी०ओ० फिरनी रोड, मुंडका इंडस्ट्रीज एरिया, मुंडका न्यू दिल्ली-110041 वे के माध्यम से अमर झा पिता हरिकिशुन झा सा० बलहा दरभंगा को लुब्रिकेंट आयल का 38 कार्टून, संजय झा, पिता रामलखन झा सा० अबरबेरी दरभंगा को लुब्रिकेंट आयल का 37 कार्टून कुल 75 कार्टून मंगवाया गया था जो दिल्ली से Safexpress कंपनी के मुख्य शाखा पटना आया तथा पटना से Safexpress कंपनी के गाड़ी से अन्य समान के साथ समस्तीपुर स्थित कार्यालय पहुंचा था। जिसे पुलिस पदाधिकारी द्वारा खोलकर देखा गया तो उसमें ऑफिसर च्वाईस की अवैध विदेशी शराब पाया गया। जो लुब्रिकेंट आयल के आड़ में Safexpress कंपनी (कुरीयर) के माध्यम से मंगवाया गया था।

पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुये सभी कार्टून में कुल-441.00 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया गया तथा कुख्यात शराब माफिया अविनाश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह को इसके दो शराब कारोबारी साथी क्रमशः 01. शशिकान्त झा उर्फ पिंटू झा 02. अशोक कुमार बैठा तथा अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त Safexpress कंपनी के कुरीयरकर्मी रविन्द्र पंडित को गिरफ्तार किया गया तथा अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त 01 पिकअप वाहन एवं 01 मारूती सुजूकी कार को जप्त किया गया है। अन्य संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तरी हेतु छापेमारी की जा रही है।

बरामदगी-

काड़ में प्रयुक्त 01 पिकअप वाहन
कांड में प्रयुक्त 01 मारूती सुजूकी कार
कांड में प्रयुक्त 05 मोबाईल
कुल-441.00 लीटर विदेशी शराब
अन्य कागजात
गिरफ्तार अभियुक्त

शशिकांत झा नै पिंटू झा, उम्र-40 वर्ष, पिता-स्व0 रामचंदर झा, सा0-बंगरहट्टा, बाना-सिधिया, जिला-समस्तीपुर। 02.अनाशुनाथ कुमार सिंह नाती छोटू सिंह, उम्र-30 वर्ष, पिता-अशोक कुमार सिंह, सा0-शुम्मा
थाना-सिंधिया, जिला-समस्तीपुर।

सिंधिया थाना कांड सं0-66/18, दिनांक-28.06.2018, घारा-30 (ए०) बिहार मद्यनिषेध

एवं उत्पाद अधिनियम-2016 (आरोपत्रित)

सिंघिया थाना कांड सं0-93/18, दिनांक-24.07.2018, धारा-30 (५०)/38 (1) (2)/41(1)

बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 (आरोपत्रित) 03. अशोक कुमार बैठा, उम्र 32 वर्ष, पिता स्व० रामविलाश बैठा, सा०-बंगरहहा, थाना-सिधिया, जिला-समस्तीपुर।

Safexpress कंपनी के कुरीयर कर्मी रविन्द्र पंडित, पिता-रामभरोष पंडित, सा०-हरपुर एलोच, थाना-मुसरीघरारी, जिला-समस्तीपुर।
छापेमारी दल में शामिल सदस्य-

पु०नि० मुकेश कुमार, डी०आई०यू०शाखा प्रभारी। 02. पु०नि० पंकज कुमार, थानाध्यक्ष मुसरीघरारी थाना।
परि०पु०अ०नि० अमीत कुमार, मुसरीघरारी थाना।
03.
बी०एच०जी०-321567 शशिभूषण झा, मुसरीघरारी थाना।
बी०एच०जी०-320053 राममनोहर ठाकुर, मुसरीघरारी थाना।
बी०एच०जी०-320954 लक्ष्मण प्रसाद, मुसरीघरारी थाना।

Related posts

जया पान्डेय बनी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी

ETV News 24

प्रखण्ड प्रमुख द्वारा उपसमिति का गठन नहीं करने एवं पंचायत समिति की बैठक नहीं होने का सौंपा शिकायत

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र के गोराई पंचायत सिमरी गोपाल में 32 घर जले एवं वृद्ध महिला भी झुलस गई एक पशु जले

ETV News 24

Leave a Comment