ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र के गोराई पंचायत सिमरी गोपाल में 32 घर जले एवं वृद्ध महिला भी झुलस गई एक पशु जले

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत स्थित सिमरी गोपाल में खाना बनाने के क्रम में लगी आग में 32 घर जले। आग लगने की सूचना पर पहुंची अग्निशामक दस्ता स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काफी मकसद के बाद आग पर काबू पाया गया। वही वृद्ध महिला भी झुलस गई। जिन के उपचार के लिए क्षेत्रीय विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा कि उन लोगों के परिजन जहां इलाज करवाना चाहते हैं! वहां करवाएं हमारे तरफ से सभी प्रकार की सुविधा दी जाएगी हर कदम पर जनता के साथ खरा उतरेंगे! ETV न्यूज़ 24 की टीम ने ग्राउंड रिपोर्टिंग करते वक्त कल्याणपुर क्षेत्र के विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी से दूरभाष के द्वारा बातचीत करते हुए बेहतर इलाज के लिए वृद्ध महिला के बारे में जानकारी दी गई! अग्निकांड में बताया गया कि अमृत पासवान के घर से आग की ज्वाला उठी पूरे टोला को समाप्त कर दी। अग्नि कांड के पीड़ित में अशर्फी पासवान विजय कुमार पासवान शिव कुमार पासवान नीरज पासवान धीरज पासवान रामदयाल पासवान बोध पासवान राहुल पासवान धनेश्वर पासवान गीता देवी विहन पासवान सुखली देवी शंकर पासवान विनोद पासवान हीरा पासवान संतोष पासवान सुजीत पासवान सिकंदर पासवान दिलीप पासवान सहित 32 शामिल हैं। आग लगने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ओम विकास कुमार अंचल नाजिर आरडी जे एम दीपक अग्निकांड स्थल पर कैंप कर रहे हैं हल्का कर्मचारी ने 32 अग्निकांडो के पीड़ितों को लेकर प्रतिवेदन दिया । इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि आपदा से मिलने वाली पॉलिथीन एक ₹11000 प्रति परिवार चेक दिए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर पूरा टोला में घर विहीन लोग देखे जा रहे हैं। पहुंचे मुखिया अनीश कुमार अग्नि पीड़ितों के बीच अपनी ओर से चूड़ा मीठा मोमबत्ती दियासलाई वितरण करने की व्यवस्था में लग चुके।

Related posts

हर भूमिहीन परिवार को तीन डिसिमिल भूमि तीन माह में मिलनी शुरू हो जाएगी* : *मंत्री आलोक मेहता

ETV News 24

इन्द्रपुरी जलाशय निर्माण होने से क्षेत्र का विकास होगा :सरयू राय

ETV News 24

मुखिया ने पोद्धार किराना स्टोर व फर्नीचर हाउस का फिता काटकर किया उद्धघाटन

ETV News 24

Leave a Comment