ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

चिलचिलाती धूप में बूंद बूंद पानी को तरस रहे श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत के लोग

*निजी मोटर से पानी लेने के लिए लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते लोग।*

*सभी चापाकल व मोटर से पानी निकलना हुआ बंद।*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 17 एवं 18 में नलकूप योजना पूर्ण रूप से फ्लॉप हो चुकी है।जिसका परिणाम आज इस चिलचिलाती धूप में यहां के ग्रामीण भुगतने को मजबूर हैं।और अपनी प्यास बुझाने के लिए घर से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर दूरी तय कर दूसरे पंचायत से पानी लाने के लिए जाना परता है या फिर गांव के हीं निजी मोटर से पानी लेने के लिए लंबी कतार में खड़े होकर अपनी अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं लोग।मामला जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत के वार्ड 17 एवं 18 का है।जहां पानी के लिए कतार में खड़े लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वच्छ पेयजल योजना अंतर्गत गाहर चौक पर नलकूप स्थापित की गई थी।जिससे सभी घरों को निर्वार्ध स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। लेकिन यह नलकूप करोड़ों रुपए खर्च करने के बाबजूद भी पूर्ण रूप से फ्लॉप साबित हो रहा है। आधी अधूरी योजना के कारण जहां एक ओर अधिकतर घरों तक नल का पाइप नहीं पहुंच सका है।तो कहीं पाइप में नल तक नहीं लगाया गया है।लोगों ने बयाता की जहां पाइप लगाया भी गया है वहां तक पानी नहीं पहुंच रहा है।जिसके कारण लोग इस भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में पानी के प्यासे लोग सरकार की योजनाओं पर सवाल खड़े कर रहें है।पानी के लिए खड़ी करीब 80 वर्षीय वृद्ध रेशमा देवी ने बताया कि जबसे नलजल का पाइप लगा है तबसे आज तक पानी नहीं पहुंचा है।ग्रामीण सत्यनारायण राय ने बताया कि मबेसी को सही से पानी नहीं दे पा रहे हैं।घरेलू नित्य कार्य सहित स्नान करना तो दूर की बात है।हम लोगों को पीने तक पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है।सभी चापाकाल सुख चुके है।मोटर पानी नहीं खींच पा रहा है।किसी प्रकार दूसरे पंचायत से पानी ढोकर लाते हैं।समाजसेवी श्याम सुंदर सहनी ने बताया कि नलकूप यहां से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी गाहर चौक पर स्थित है।जहां लैंड मार्क काफी नीचे है। जहां से पानी वार्ड 17,18 में नहीं पहुंच रहा है।उन्होंने गुदारघाट चौक पर नलजल का स्ट्रेक्चर निर्माण कराने का मांग किया है।ताकि सभी घरों तक पानी पहुंच सके।
इधर वार्ड 17 एवं 18 के लोगों ने कहा कि अगर 24 घंटा के अंदर नल जल योजना का लाभ नहीं मिला तो मुख्य सड़क को जाम कर मुख्यमंत्री के लूटखसोट योजनाओं के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सारी जवाब देगी स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रखंड प्रशासन का होगा।इस मामले को लेकर जब प्रखंड विकास पदाधिकारी से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है।इस मौके पर श्याम सुंदर सहनी, उपेन्द्र राय, विनोद सहनी, नितीश राय, सत्यनारायण पोद्दार, भोला राय, श्याम सहनी, बेचन सहनी, रौनक कुमार, मणिकांत पोद्दार, दीपक सहनी, कमला देवी, रिंकू देवी, राममुनि देवी, अनिला देवी, नीलम देवी, मुन्नी देवी, शांति देवी, गौरी देवी, रूकमिनी देवी, सुमित्रा देवी, रेशमा देवी, राम दुलारी देवी, अनिता देवी, उषा देवी, मालती देवी, शांति देवी, प्रमिला देवी, मुन्नी देवी, बिंदु देवी, सोनी देवी, राधा देवी, पिंकी देवी, रेखा देवी, अकल देवी आदि मौजूद थे।

Related posts

वयोवृद्ध किसान की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद में घटना को दिया अंजाम

ETV News 24

अधिकारी व जन प्रतिनिधि ने नहीं ली सुध तो सहनी समाज के युवाओं ने चंदा इकट्ठा कर बना दिया तत्कालीन सङक

ETV News 24

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विशेष, विज्ञान जागरूकता के क्षेत्र में पहचान बना चुके शिक्षक सतानंद पाठक

ETV News 24

Leave a Comment