ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

राजद प्रखण्ड अध्यक्ष शकील अहमद के पिता के निधन पर मातमपूर्सी करने पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

करगहर/रोहतास
बुधवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान राजद प्रखंड अध्यक्ष शकील अहमद के पिता के निधन पर सेमरी गांव पहुंचकर मातमपुर्सी किया उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बधाते हुए कहा कि मरहूम सेवानिवृत्त शिक्षक सगीर अहमद नेक दिल मिलनसार व्यक्ति थे उनके निधन से शिक्षा जगत व सामाजिक कार्यों में अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने अपने जीवनकाल में शिक्षा का अलग जगाते हुए समाजिक कार्यों में अपनी अलग पहचान बनायें थे। उनके निधन से लोगों में शोक का माहौल है। मरहूम सेवानिवृत्त शिक्षक हाजी सगीर अहमद के दो पुत्र है। बड़े पुत्र शकील अहमद करगहर पूर्वी क्षेत्र में पूर्व में जिला पार्षद रह चूके है। वही शकील अहमद सेमरी पंचायत चुनाव में दो बार मुखिया पद पर आसीन रहे । जबकी मरहूम सगीर अहमद बहु व शकील अहमद की धर्मपत्नी साजदा बेगम सेमरी पंचायत चुनाव में दो बार मुखिया पद पर वर्तमान में आसीन है। वही छोटे पुत्र जमील अहमद खाद व्यवसायी है। मरहूम सेवानिवृत्त शिक्षक हाजी सगीर अहमद के निधन के खबर सुनकर लोगों का मातमपूर्सी करने का दौर लगा हुआ है। मौके पर अफसार खान, पूर्व विधायक प्रत्याशी शमीम अहमद , मोहर्रम कमिटी अध्यक्ष अखलाक अहमद, फुकानिया जमां मस्जिद सासाराम मुफ्ती अफताब, अनवारूल हक, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा, पैक्स अध्यक्ष सेमरी अनिल सिंह, वार्ड पार्षद सासाराम फूलन पांडेय, डा. जय गोपाल, सरपंच प्रतिनिधी सेमरी प्रमोद सिंह, बब्लू पांडेय, पूर्व वार्ड पप्पू राईन, सुनील चौहान, वार्ड सदस्य इस्लाम खान ,उपेंद्र पासवान, सलामुद्दीन राईन सहित कई अन्य लोग शामिल हुए ।

Related posts

गंगा नदी में डूबने से युवक कि मौत

ETV News 24

6 महिना भी नहीं टिकता ताजपुर की सड़कें, जिलाधिकारी जिम्मेवारी तय कर करें कारबाई- बंदना सिंह

ETV News 24

नरेंद्र मोदी, व उत्तर प्रेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन

ETV News 24

Leave a Comment