ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका पर कारबाई बंद हो, हड़ताली वर्कर्स से बात करे सरकार- बंदना सिंह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:-25 हजार रूपये मानदेय देने, राज्यकर्मी का दर्जा देने समेत अन्य मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका के हड़ताल को जायज बताते हुए व्यक्तिगत तौर पर उन पर की जा रही कानूनी कारबाई पर रोक लगाने एवं उनसे वार्ता करने की अपील बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन से जुड़ी सह महिला संगठन ऐपवा के जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने सरकार से की है।उन्होंने मंगलवार को इस आशय से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हड़ताल सामूहिक है तो व्यक्तिगत तौर पर कारबाई क्यों। कारबाई समस्या का हल नहीं है। उन्होंने सभी निलंबित सेविका- सहायिकाओं का निलंबन वापस लेने की भी मांग की है।श्रीमति सिंह ने आंगनबाड़ी वर्कर्स के आंदोलन को जायज ठहराते हुए उनकी मांग को पूरा करने, निलंबित सेविका- सहायिका का निलंबन वापस लेने अन्यथा संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी है।

Related posts

दलितों द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के समर्थन में उतरे लोजपा एवं भाकपा माले नेता

ETV News 24

काला दिवस पर बिक्रमगंज जेल के कैदियों को मिला पुस्तकालय का तोहफा

ETV News 24

आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन

ETV News 24

Leave a Comment