ETV News 24
खगड़ियाबिहार

दलितों द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के समर्थन में उतरे लोजपा एवं भाकपा माले नेता

खगड़िया बिहार

*खगड़िया* सदर प्रखंड के सबलपुर पंचायत के अंतर्गत कोसी नदी बांध किनारे सरकारी गैरमजरूआ जमीन पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे सौ दलित पासवान परिवार के घर को दबंग अपराधियों द्वारा उजाड़ने, जलाने, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने, मारपीट करने एवं उल्टे झूठा मुकदमा कर 9 दलितों को जिसमें तीन महिला को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर देने के खिलाफ दलितों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सभा किया गया, जिसकी अध्यक्षता लोजपा नेता मनीष कुमार ने किया।
भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, लोजपा के जिला अध्यक्ष शिव राज यादव, लोजपा के प्रदेश सचिव रतन पासवान, जिला प्रधान महासचिव शम्मी पासमान, लोजपा के एससी एसटी सेल के जिलाध्यक्ष रामविलास पासवान, युवा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष सुजीत कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष रोशन पासवान, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, बबलू पासवान आदि ने सभा को संबोधित करते हुए घटना की घोर निंदा किया तथा जिला प्रशासन, एसपी, आई जी, डी आई जी, डीजीपी, मानवाधिकार आयोग, एससी एसटी आयोग एवं मुख्यमंत्री से मांग किया कि दलितों को न्याय दिया जाए, उक्त बसे जमीन का बंदोबस्ती किया जाए, पर्चा दिया जाए, प्रधानमंत्री आवास दिया जाए एवं जान माल की सुरक्षा की गारंटी किया जाए, निर्दोष दलितों को रिहा किया जाए।
धरना पर बैठे बबलू कुमार ने बताया कि मोरकाही थानाध्यक्ष दलितों का एप्लीकेशन नहीं लिया और उल्टे डांट डपट फटकार कर, धमकी देकर एवं अपराधियों से नहीं लगने का सलाह देकर भगा दिया। कहा कि मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा एसपी एवं थाना अध्यक्ष को पैरवी कर देने से अपराधियों को प्रश्रय दिया जा रहा है एवं दलितों के साथ अन्याय किया जा रहा है, पैरवी से दबंग अपराधियों का मनोबल बढ गया है।
नेताओं ने उक्त घटना एवं सम्राट चौधरी के द्वारा गलत पैरवी की घोर निंदा करते हुए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया एवं आक्रोश व्यक्त किया कि यदि समय रहते दलितों को न्याय नहीं मिलेगा तो आंदोलन तेज किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन का होगा।
नेताओं ने कहा कि दलितों के साथ हुई अन्याय के प्रति जिला प्रशासन के संवेदनहीनता के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दल समर्थन में सड़क पर उतर रहे हैं।

*मंत्री सम्राट चौधरी का पुतला दहन*
दबंग अपराधियों के पक्ष में एसपी एवं थाना अध्यक्ष को गलत पैरवी करने के खिलाफ समाहरणालय चौक पर मंत्री सम्राट चौधरी का पुतला दहन किया गया। मुखाग्नि लोजपा नेता मनीष कुमार ने दिया।
वहीं भाकपा माले के जिला संयोजक सहा मिशन सुरक्षा परिषद पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव यादव, लोजपा जिला अध्यक्ष शिव राज यादव, प्रदेश सचिव रतन पासवान जिला सचिव शम्मी पासवान, सरुण पासवान, रोशन पासवान, संजीव झा, सुजीत कुमार असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार रामविलास पासवान आदि ने भाग लिया। तथा मंत्री सम्राट चौधरी मुर्दाबाद का नारा बुलंद किया।
लोजपा के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान को उक्त घटना की जानकारी दी गई है यदि दलितों को न्याय नहीं मिलेगा तो राज्य स्तरीय आंदोलन चलाया जाएगा।

Related posts

शास्त्रीय वचनों के अनुसार रक्षाबंधन 12 अगस्त को ही मनाया जाएगा

ETV News 24

दलित सेना जिला अध्यक्ष राजा पासवान के अध्यक्षता में दलित सेना समस्तीपुर के संगठन का विस्तार किया गया

ETV News 24

स्व.मंटू सिंह स्मृति क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रॉकस्टार द्वारिकापुर ने फैसल इलेवन को 30 रन से हराकर मैच जीत लिया

ETV News 24

Leave a Comment