ETV News 24
देशबिहाररोहताससासाराम

काला दिवस पर बिक्रमगंज जेल के कैदियों को मिला पुस्तकालय का तोहफा

ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी रोहतास

रोहतास जिला में मंडलकारा दिवस पर बिक्रमगंज उपकारा में पुस्तकालय की स्थापना एक सार्थक पहल की गई. पुस्तकालय का उद्घाटन अपर मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार ने किया. इस पुस्तकालय का लाभ कैदियों को मिलेगा. बताया जा रहा है कि, पुस्तकालय की स्थापना से कैदियों के बीच कुछ सकारात्मकता का संचार होने की उम्मीद हैं. जिससे कैदी जेल में पढ़ाई कर सकते हैं. उपकारा बिक्रमगंज के अधीक्षक किरण निधि ने बताया कि पुस्तकालय में प्रारम्भ में विभिन्न विषयों की लगभग 300 पुस्तकें उपलब्ध हैं जिनमें आवश्यकतानुसार वृद्वि की जाएगी. पुस्तकों का पूरा व्यवस्थापन कंप्यूटरीत प्रणाली द्वारा किया जाएगा तथा पूर्णतया बार कोडेड सिस्टम से पुस्तक आसानी से टे्रस की जा सकेगीवही सासाराम कर्म मंडल तथा बिक्रमगंज उपकरण में कार्यक्रम आयोजित कर बंधुओं के बीच कंबल तथा शॉल का वितरण किया गया न्यायिक पदाधिकारियों ने आयोजित कार्यक्रमों में बंदियों को उनके अधिकार के बारे में बताया सासाराम कारा में विशेष अतिथि मुख्य न्यायिक पदाधिकारी आलोक पांडे वएसीजीएमविवेक कुमार सिंह ने कहा कि आचरण साफ सुथरा मिलने पर सरकार द्वारा सजा कम भी की जाती है इस मौके पर वैसे बंधुओं को भी पुरस्कृत किया गया जो जेल में बंदियों को अच्छे आचरण करने तथा उन्हें करा हित में सहयोग प्रदान कर रहे हैं

Related posts

कल्याणपुर व चकमेहसी थाने का दो वारंटी को जेल

ETV News 24

टीचर्स ऑफ बिहार के तृतीय स्थापना महोत्सव समापन समारोह में शामिल हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद

ETV News 24

कोविड टीका को लेकर भ्रम तोड़ें, टीकाकरण अभियान में लें भाग—- एसपी

ETV News 24

Leave a Comment