ETV News 24
देशबिहाररोहताससासाराम

काराकाट पूर्व सैनिक हत्या कांड का उद्भेदन हत्यारों तक पहुंचने में सहायक बनी बाइक

सासाराम संवाददाता अभिषेक सिंह

रोहतास जिला के काराकाट थाना क्षेत्र के जोरावरपुर पुल के पास लूट की घटना का अंजाम देने में अपराधियों ने पिता एवं पुत्र को चाकू से हमला कर दिया था. जिसमें पिता राधामोहन सिंह की हत्या कर दी और पुत्र राज कुमार इलाजरत है. घटना छह दिसंबर के शाम की है. जिसका पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. घटनास्थल से बरामद किए गए बाइक को पुलिस ने जांच की तो सारे के सारे मामले खुलते चले गए एसपी सत्यवीर सिंह नेबताया कि घटनास्थल से अपराधियों की मिली बाइक से पुलिस को उन्हें चिन्हित करने में सफलता मिली है बाइक मोरोना गांव के एकव्यक्ति की है वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक उसका एक करीबी व्यक्ति 6 दिसंबर की शाम ले गया था जब पूर्व सैनिक राधा मोहन सिंह की चाकू से गोद हत्या कर दी तथा उनके पुत्र को जख्मी कर दिया गया इसी बीच बारातियों से भरी बस आ गई चीख-पुकार सुनकर बराती वहां रुक गए यह देखकर अपराधी अपनी एक बाइक छोड़ भाग निकले उसी दिन अटल बिहार द्वारा अपने बी के चोरी हो जाने के संबंध में झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार सिंह ने बताया कि घटना में धारूपुर के सरोज सिंह उर्फ सरोज यादव मोरोना के अटल बिहारी तथा दुर्गेश कुमार प्रजापति धारूपुर के दिनेश कुमार प्रजापति धारूपुर मोरोना केकुश कुमार सन लिप्त पाए गए हैं जिसमें 4 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है नाबालिग को भी लाया गया है जिसे विधि के अनुसार किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा अपराधी सरोज सिंह उर्फ सरोज यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है सरोज सिंह का अपराधिक इतिहास भी है बिक्रमगंज थाना कांड संख्या 17, 21 /18,43/ अट्ठारह में नामजद अभियुक्त है उन्होंने बताया कि अपराधी दिनेश कुमार बिक्रमगंज कांड संख्या 38 /15 हत्याकांड का आरोपी हैकिसके पास उससे अपाचे बजाज प्लैटिना पैशन प्रो बाइक बरामद कर जप्त की गई दुर्गेश कुमार प्रजापति तथा दिनेश कुमार प्रजापति द्वारा बिक्रमगंज में पूर्व में घटी तो दो घटनाओं का भी अंजाम दिया गया था इन दोनों के द्वारा बताने पर 21000 रुपए की बरामद दी हुई है बता दें कि घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी सत्यवीर सिंह के द्वारा कांड के उद्भेदन हेतु विक्रम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक बूंदी मांझी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था

Related posts

मुख्यमंत्री ने चक्रवाती तूफान के कारण बाढ़ जैसे हालात को देखते हुये पटना, नालंदा एवं नवादा जिले के प्रभावित कई इलाकों का सड़क मार्ग से जायजा लिया, राहत कार्य को लेकर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

ETV News 24

विजय राम के नदी में नहाने के क्रम में पानी में डूब जाने से हुई मौत। परिजनों में मचा कोहराम

ETV News 24

खादी भंडार प्रांगण में पंचायत के विभिन्न वार्ड में चल रहे मनरेगा योजना में हो रहे अनियमितता के खिलाफ मनरेगा मजदूरों का बैठक रखा गया

ETV News 24

Leave a Comment