ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

कोविड टीका को लेकर भ्रम तोड़ें, टीकाकरण अभियान में लें भाग—- एसपी

एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों के साथ साथ सभी से टीका लेने का किया अनुरोध

जिले में टीकाकरण के दूसरे चरण के दौरान एसपी सहित कई थानाध्यक्षों ने लिया टीका

संदीप भेलारी

सासाराम कोविड टीकाकरण टीकाकारण को लेकर रोहतास जिला में चल रहे दूसरे चरण के अभियान के तहत शुक्रवार को रोहतास एसपी आशीष भारती सहित कई थानाध्यक्षों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों ने भी टीकाकरण करवाया और टीका को लेकर लोगों के बीच फैले भ्रम को दूर करते हुए  सकारात्मक संदेश दिया। बता दें कि दूसरे चरण के इस अभियान में फ्रंटलाइन वर्करों का  टीकाकरण करना है जिसमें पुलिस विभाग भी शामिल है ।  इसी के तहत रोहतास एसपी के अलावा अन्य थानाध्यक्षों के साथ साथ पुलिस कर्मियों ने कोविड का टीका लिया
कोविड टीका को लेकर तोड़ें भ्रम

डिहरी अनुमंण्डल अस्पताल में कोविड-19 का टीका  लेने के बाद रोहतास एसपी आशीष भारती ने  प्रथम एवं दूसरे चरण में बचे हुए स्वास्थ्य कर्मियों, आईसीडीएस कर्मियों के अलावा फ्रंटलाइन वर्करों से अपील करते हुए कहा कि टीका को लेकर भ्रम को तोड़ें तोड़े और इस टीकाकरण अभियान में भाग लें। उन्होंने लोगों से भी अपील की किया कि कोविड का टीका को लेकर किसी प्रकार का भ्रम न पालें और ना ही लोगों को गलत मैसेज दें। उन्होंने बताया कि कोविड का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और यह हम लोगों को कोविड के संक्रमण से बचाने के लिए बनाए गए। ऐसे में हमें आगे आकर कोविड-19 का टीका लेना चाहिए और संक्रमण से खुद को बचाना चाहिए

टीका को लेकर भ्रमित न हों

रमाकांत प्रसाद( सार्जेंट मेजर रोहतास पुलिस) ने भी टीकाकरण के बाद लोगों लोगो को संदेश देते हुए कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने भी सभी लोगों लोगो से अपील की किया कि कोविड का टीका जरूर लगाएं ताकि संक्रमण से सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि टीका लेने के बाद आधा घण्टा ऑब्जर्वेशन में भी रखा गया इस दौरान किसी भी प्रकार का की कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं ही दिखाई दिया। उन्होंने लोगों से अपील की किया कि टीका को लेकर भ्रमित न हो

कोविड का टीका है सुरक्षित

सासाराम सडीपीओ विनोद कुमार राऊत, कोचस थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र, सासाराम नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह, डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद  ने भी शुक्रवार को टीकाकरण करवाया। टीकाकरण करवाने के बाद उनलोगों ने भी कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका कोई भी साइड इफेक्ट न ही सुनने को मिला है और ना ही देखने को। उनलोगों ने बताया कि सभी कर्मियों ने भी टीकाकरण करवाया है और सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। टीका लेने के बाद सभी पुकिसकर्मी अपनी अपनी  ड्यूटी पर तैनात हैं।

Related posts

विस्तारित नगर निगम क्षेत्र में मूलभूत सुविधा मिलने तक टैक्स फ्री करने को लेकर माले ने जूलूस निकाल किया नगर निगम का घेराव

ETV News 24

शेखपुरा जिले के जाने-माने संस्कार पब्लिक स्कूल ने जीता द्वितीय पुरस्कार

ETV News 24

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच टीकाकरण में तेजी

ETV News 24

Leave a Comment