ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विस्तारित नगर निगम क्षेत्र में मूलभूत सुविधा मिलने तक टैक्स फ्री करने को लेकर माले ने जूलूस निकाल किया नगर निगम का घेराव

होल्डिंग रजिस्ट्रेशन का 5000 एवं 2000 रूपये जुर्माना वसूली बंद हो- माले

मांगों से संबंधित 13 सूत्री मांगपत्र महापौर को सौंपकर कारबाई की मांग की गई

खेती-किसानी, कम आय वाले दलित-गरीब गाँव-टोला को काटकर नगर निगम का गठन हुआ, जनता कैसे दे पाएगी भारी-भड़कम टैक्स- उमेश कुमार

टैक्स मूलभूत सुविधा का लिया जाता है, यहाँ एक भी सुविधा उपलब्ध नहीं- माले

नारकीय स्थिति है बाजार क्षेत्र का, नगर निगम प्रशासन मूकदर्शक- माले

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:-विस्तारित नगर निगम क्षेत्र में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराये बगैर भारी-भड़कम टैक्स वसूली के खिलाफ आगामी 10 साल तक टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर सोमवार को सैकड़ों नगर वासियों ने भाकपा माले के झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर मालगोदाम चौक से विशाल जुलूस निकाला। नारे लगाकर जुलूस मुख्य मार्ग से गुजरते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचकर घंटे भर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों का कार्यालय में आवागमन बंद रहा। सड़क पर भीड़ लगने के कारण जाम-सा नजारा उत्पन्न हो गया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता धरना पर बैठ गये। मौके पर जिला कमिटी सदस्य जयंत कुमार की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। संचालन जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। जिला कमिटी सदस्य ललन कुमार, अनील चौधरी, उपेंद्र राय, खुर्शीद खैर, राजकुमार चौधरी,लोकेश कुमार, मनीषा कुमारी, रामचंद्र पासवान समेत नीलम देवी, दीपक यदुवंशी, नथुनी सदा, अरूण राय, उमेश राय, आरती कुमारी, अशोक कुमार, सोनेलाल पासवान, मो० सगीर, मनोज शर्मा आदि ने सभा को संबोधित करते हुए संपूर्ण ननि क्षेत्र में नाला निर्माण करने, जलनिकासी करने, जलापूर्ति करने, सफाई एवं कूड़ा का उठाव करने, भेपर लाईट लगाने, जर्जर सड़क मरम्मत करने, कच्ची सड़क को पक्की बनाने, सरकारी जमीन पर पुस्तैनी बसे परिवार को पर्चा एवं भूमिहीनों को आवास देने, प्रतिदिन 22 घंटे निर्बाध बिजली देने, कृषि योग्य भूमि को टैक्स से बाहर रखने, डेंगू से बचाव को लेकर छिड़काव करने, कूड़ा रखने के लिए कूड़ेदान देने, सभी नाला खो जमुआरी नदी से जोड़ने, कमर्शियल रजिस्ट्रेशन का जुर्माना 5000 एवं डोमेस्टिक रजिस्ट्रेशन का 2000 रूपये वसूली पर रोक लगाने की मांग की।मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट के पहल पर जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल आयुक्त के नाम संबोधित स्मार-पत्र से महापौर अनीता राम से मिलकर 13 सूत्री मांग- पत्र सौंपकर मांगों पर यथाशीघ्र कारबाई कर सूचित करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी माले नेताओं ने दी।

Related posts

जिला अनुरक्षक संघ कि जिला सम्मेलन कि तैयारी को लेकर खानपुर मे की गई बैठक

ETV News 24

समस्तीपुर में पंचायतों को नौकरशाही के हाथों में सौंपने की कोशिश के खिलाफ माले का प्रदर्शन

ETV News 24

सीओ ने लगाया जनता दरबार

ETV News 24

Leave a Comment