ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से शिकायत जताई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के प्रगतिशील कृषकों ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना से लिखित शिकायत जताते हुए कहा है कि आत्मा कार्यालय समस्तीपुर में नियमों को ताक पर रखकर प्रखंड आत्मा अध्यक्ष का चयन किया गया है विडंबना इस बात की है कि उप परियोजना निदेशक रवि महोत्सव में ई किसान भवन कल्याणपुर में अक्टूबर को मंचासीन प्रशिक्षण दे रहे थे इस समय किसान नवल कुमार सिंह पुष्पेंद्र सिंह कौशल किशोर लाल बहादुर साह अशोक गुप्ता किस रत्न सीताराम शर्मा सहित कई किसानों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार की मौजूदगी में आत्मा अध्यक्ष के संबंध में अहम मुद्दे को उठाते हुए कहा कि आपके कार्यालय द्वारा मनोनीत आत्मा अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह 18 मनोनीत सदस्यों को प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया, किसानों ने यह भी शिकायत जताई है कि गठन अवैध है। की प्रतिलिपि संयुक्त कृषि निदेशक दरभंगा प्रमंडल को जांच के क्रम में भेजी गई है। आगे किसानों ने बताया कि वआमएतइ अंतर्गत आत्मा परिचालित होता है जो कि केंद्रीय वित्त पोषित है। अब तक त्रैमासिक जीबी की बैठक नहीं हो पाई है अंकेक्षण कराने की मांग सहित उच्च स्तरीय जांच अर्जित अकूत संपत्ति की भी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए साथी किसानों ने बताया कि शीघ्र जांच नहीं होने पर प्रखंड क्षेत्र के किसान आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए विवश होने की चेतावनी दी है ।

Related posts

बंजारा परिवार की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म । गला घोट कर मारने का भी प्रयास

ETV News 24

बीपीआरओ उजियारपुर प्रभात रंजन पत्रकार सुदर्शन चौधरी से माफी मांगे वरना होगा आंदोलन महावीर पौदार

ETV News 24

राम मंदिर निर्माण के लिए अंतिम दिन किया धन संग्रह

ETV News 24

Leave a Comment