ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

विद्युत विपत्र सुधार एवं नया कनेक्शन हेतु किया गया शिविर का आयोजन

रिपोर्ट:- धर्मेंन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत पंचायत-मानपुर के पंचायत सरकार भवन पर शिविर का आयोजन किया गया। ऊक्त शिविर में त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्र सुधार करने एवं नया विद्युत कनेक्शन हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यतः गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से संबंधित विद्युत विपत्र सुधार कराने हेतु उपभोक्ता पहुंचे। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया कि कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया, जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं थे उनका आवेदन पत्र ले लिया गया तथा सात कार्यदिवस में सुधार कर दिया जाएगा। प्राप्त शिकायतों के संबंध में यह प्रयास रहा कि कैम्प स्थल पर ही अधिक से अधिक विपत्र सुधार कर दिया जाय। ऊक्त कैम्प में बिजली बिल वसूली भी हुई, जिसमे बकाया बिजली बिलों का भुगतान भी प्राप्त किया गया।
खबर लिखने तक कुल 17 आवेदन आये जिसमे ऑनस्पॉट 7 आवेदन का मौके पर निष्पादन किया गया।
ऊक्त कैम्प में चंदन कुमार आईटी मैनेजर, आदिल खान कार्यपालक सहायक, मानवबल उदय सिंह के अलावा अन्य विद्युत कर्मी मौजूद थे।

Related posts

समस्तीपुर: रिटायर्ड शिक्षकों की पुनर्बहाली का राज्य सरकार का फरमान घोखा- बंदना सिंह

ETV News 24

मृतक के परिजनों को सांत्वना देते सांसद प्रिंस राज

ETV News 24

लद्दाख के सीमा पर सहरसा का लाल हुए शहीद

ETV News 24

Leave a Comment