ETV News 24
देशबिहारसहरसा

लद्दाख के सीमा पर सहरसा का लाल हुए शहीद

रिपोर्ट–मोo मुजाहिद इस्लाम

लोकेशन—सहरसा

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार को भारत-चीन की सीमा पर चीनी सेना के साथ हुई गोलीबारी में बिहार के सहरसा जिले का लाल आर्मी जवान कुन्दन कुमार शहीद हो गया।कुन्दन कुमार आर्मी GD का जवान था।बिहरा थाना क्षेत्र के आरण वार्ड नं-13 गाँव के निमिन्दर यादव का एकलौता पुत्र था शहीद जवान कुन्दन कुमार।जो वर्ष 2012 में आर्मी जवान के रूप योगदान लेकर लद्दाख में कार्यरत था।आर्मी जवान कुन्दन कुमार की शहीद होने की खबर देर करीब दस बजे दूरभाष पर सैनिक द्वारा परिजनों को दिया गया।शहीद होने की खबर मिलते ही माता पिता तथा पत्नी बेबी देवी की चीख-पुकार से पूरा गाँव में मातम छा गया।वर्ष 2013 में मधेपुरा जिले के घैलाढ़ में कुन्दन कुमार की शादी हुई थी। जिसे संतान के रूप में दो पुत्र प्राप्त हुए बड़ा पुत्र रौशन कुमार उम्र-05 वर्ष छोटा पुत्र का उम्र 3 वर्ष है। जिसका नाम राणा कुमार बताया जा रहा है।कुन्दन कुमार की शहादत से इन दोनों मासूम के सर से पिता का साया हमेशा हमेशा के लिए उठ गया।

Related posts

अमर शहीद जगदेव प्रसाद सब्जी बाजार संडा में लगे बोर्ड को असमाजिक तत्व के लोगो द्वारा झुकाने से ग्रामीणों में गुस्सा

ETV News 24

बिक्रमगंज पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

ETV News 24

Bengal man with dog’s photo on voter ID receives corrected card

admin

Leave a Comment