ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

स्वच्छता से स्वास्थ्य बनाएं, खुशहाल रहें : डा० माधवी

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। स्वच्छता ही सेवा अभियान” के अंतर्गत स्वच्छता के प्रचार-प्रसार और जागरूकता के लिए रविवार को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर घुसियां कला व पंचायत भवन से घुसियां गांव में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया । रैली में मुख्य रुप से घुसियां कला स्वास्थ्य केंद्र से डॉ माधवी  कुमारी, पंचायत मुखिया, वार्ड सदस्य, एएनएम, आशा एवं आम जनों की  बड़ी संख्या में भागीदारी रही । इस स्वच्छता अभियान में गांव के विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, हाट बाजार, धार्मिक स्थल एवं अन्य स्थलों पर शौचालय की उपलब्धता उपयोगिता सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा कचरा का सामान्य साफ-सफाई का निस्तारण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा । हेल्थ एंड वैलनेस स्वास्थ्य केंद्र घुसियां कला, बिक्रमगंज में स्वच्छता, सुविधाएं, जागरूकता को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है । स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. माधवी  कुमारी ने तैयारी के संबंध में बताया कि अस्पताल में स्वच्छता को लेकर साफ-सफाई की जा रही है तथा अपशिष्ट पदार्थ प्रतिदिन निकलने वाला मरीजों द्वारा इस्तेमाल किया गया । कचरा निस्तारित किया जाता है । किसी भी तरह का कचरा अस्पताल भवन या आसपास न फैले इसकी व्यवस्था की जा रही है । वहीं किसी भी तरह का संक्रमण न फैले इसके लिए बैक्टेरिया आदि से बचाव के लिए प्रतिदिन दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है । पानी की शुद्घता व गंदे पानी के निकासी के लिए भी व्यवस्था बनाई जा रही है । इसके साथ ही मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है । स्वास्थ्य केंद्र परिसर में औषधि पौधे लगाकर हर्बल गार्डन बनाने की तैयारी की जा रही है । मरीजों व ग्रामीणों में स्वच्छता सफाई संक्रमण के प्रति जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है । पूरे गांव तथा अस्पताल के बाहर सफाई में स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित ग्राम पंचायत व स्थानीय लोगों की सहभागिता भी आवश्यक है ।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय मुखिया मीना देवी ने बताया कि कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य जागरूकता पैदा करना हैं । इस अवसर पर पंचायत सचिव राजेश साह , योगेंद्र सिंह मुखिया प्रतिनिधि एवं वार्ड सदस्य प्रभावती देवी, अरविन्द कुमार, अक्षय लाल , बिरेन्द्र पासवान , फरीदा खातुन सहागु यादव, पर्यवेक्षक दशरथ पासवान, बिजेन्द्र सिंह एएनएम दीपमाला, कल्याणी , संजू एवं आशा उषा, बिन्दु, दीपक, शिमला, गीता, बबीता, आशा फैसिलिटेटर उषा ने भाग लिया ।

Related posts

राज्य स्तरीय खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का जायजा पटना से लेकर जिला के पदाधिकारी की टीम ने लिया

ETV News 24

5जी टेस्टिंग से कोरोना संक्रमण प्रसार की बातें महज अफवाह

ETV News 24

कमतौल में ए सी सी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन किया गया कमतौल ने इस मैच को जीत लिया

ETV News 24

Leave a Comment