ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

एक तारीख, एक घंटा, एक साथ अभियान के तहत स्वच्छता के लिए किया श्रमदान

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। एक तारीख, एक घंटा, एक साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नोनहर सहित सभी पंचायतों और शहरी इलाकों में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सफाई का कार्य किया गया । नोनहर स्थित अमृत सरोवर के तट पर मुखिया आभा देवी वहीं दूसरी ओर काराकाट पंचायत सरकार भवन पर काराकाट मुखिया सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में सफाई का कार्य किया गया । अंत में स्वच्छता पर्यवेक्षक अरबिंद पासवान ने सभी को “स्वयं स्वच्छ रहेंगे, अपने घर, आंगन, गांव को स्वच्छ रखेंगे, इधर उधर कचरा नहीं फेंकेंगे, नहीं फेंकने देंगे, खुले न तो खुद शौच करेंगे और न किसी को करने देंगे, खाने से पहले शौच के बाद बच्चों को खाना खिलाने से पहले, और बच्चों के मल साफ करने के बाद साबुन से हाथ धोएंगे, पीने का पानी सुरक्षित स्त्रोत से लाएंगे, इसकी संरक्षा और सुरक्षित व्यवहार करेंगे” की शपथ दिलाया । अभियान में उपमुखिया विजय कुमार पटेल, वार्ड सदस्य संगीता देवी, आशा देवी, रंजन प्रताप सिंह, उमाशंकर सिंह, रामप्रवेश पंडित, उमेश सिंह, मुरली सिंह, मिक्की राज मेहता, डा.(प्रो) रबिंद्र सिंह, सुशील भारती, राजेश्वर सिंह, पुरूषोत्तम चौधरी, दीनानाथ साधु, हृदया पासवान उर्फ साधु जी, सुरेन्द्र पासवान, राजेंद्र सिंह, बिहारी पासवान, मुन्ना पासी सहित कई पंचायत प्रतिनिधि और काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे ।

Related posts

कार्य संस्कृति में सुधार ला गुड गर्वनेंस का परिचय दें अधिकारी– डीएम

ETV News 24

समस्तीपुर कोर्ट में गवाही देने जा रहे युवक की बीच शहर खुलेआम हत्या

ETV News 24

एनएसयूआई कार्यकार्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का फूंका पुतला

ETV News 24

Leave a Comment