ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिहार फ‌र्स्ट बिहारी फ‌र्स्ट के साथ नया बिहार बनाएंगे : चिराग

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास । बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन के साथ बिहार को नया बिहार बनाया जाएगा । हम एक ऐसा बिहार बनाएंगे जहां से रोजगार और शिक्षा के लिए लोगों का पलायन नहीं हो । गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ यहां के युवाओं के रोजगार की भी व्यवस्था बिहार में ही की जाएगी । ये बातें लोजपा(रामविलास) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने रविवार को के के उच्च विद्यालय संझौली के मैदान में कानू-हलवाई संघर्ष सेना महासम्मेलन में सभा को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि सुशासन बाबू की सरकार ने बिहार और बिहारियों का बंटाधार कर दिया ।आज बिहार के मुख्यमंत्री बिहारियों के लिए बिहार में रोजगार के नाम पर हाथ खड़े कर दिए हैं । सात निश्चय योजना भ्रष्टाचार का पिटारा है । उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो सात निश्चय की योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार का व्यापक पैमाने पर जांच करा कर मुख्यमंत्री की जवाबदेही फिक्स की जाएगी । वर्तमान की नीतीश सरकार ने समाज को अगड़े पिछड़े, पिछड़े अत्यंत पिछड़े, दलित महादलित समेत कई टुकड़ों में विभाजित कर सिर्फ वोट लेने का काम किया । अगर हमारी सरकार बनती है तो उनका पहला लक्ष्य गरीब युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना होगा । श्री पासवान ने कहा कि मेरे पिता के निधन के बाद घर में तनाव पैदा कर झुकाकर मुझे नीचे गिराने का प्रयास किया गया , लेकिन चिराग पासवान नही झुका । घर से परिवार तक तोड़ा गया फिर भी चिराग पासवान नही झुके । जबतक बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट नही बनाऊंगा तब तक स्थिर नही बैठूंगा । सीएम नीतीश कुमार के रहते बिहार के लोगों का शिक्षा तथा रोजगार हेतु अन्य प्रदेशों में जाना आज भी मजबूरी बना हुआ है । सीएम कह रहे है कि बिहार में विकास की बहार है । ऐसे में बिहार के शिक्षा व रोजगार के लिए सरकार को बदलना जरूरी बन गया है । कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री पासवान को फूलमाला व मुकुट पहनाकर सम्मानित किया । उक्त दौरान विद्यालय का मैदान युवाओं व दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था । युवाओं व दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया । मौके पर पार्टी के तमाम वरीय नेता , कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी हुई थी ।

Related posts

कोरोना से हुई मृतक पिता पुत्र को 2 मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि

ETV News 24

दो बाईकों के साथ दो चोर गिरफ्तार

ETV News 24

स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा फार्म भरने का कार्य प्रारंभ

ETV News 24

Leave a Comment