ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिहार की निचली अदालतों में लगभग 35 लाख मुकदमे लंबित हैं

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार की निचली अदालतों में लगभग 35 लाख मुकदमे लंबित हैं. इसमें सिविल के 5.24 लाख और क्रिमिनल के 29.76 लाख मुकदमें हैं. पिछले एक साल में मुकदमों की संख्या करीब 35 हजार बढ़ी है.
•पटना समेत दक्षिण मध्य, उत्तर पश्चिम व दक्षिण पश्चिम भागों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात व मेघ गर्जन की संभावना है। इस दौरान हल्की वर्षा हो सकती है।
•मुजफ्फरपुर के कुढ़नी अंचल के सीओ पंकज कुमार को पटना निगरानी विभाग की टीम ने उनके आवास से 40 हजार घूस लेते धर दबोचा
•स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत अब तक राज्य के 22 हजार 849 विद्यार्थियों को लोन वापस करने को लेकर नोटिस भेजा गया है। इनमें सबसे अधिक पटना जिले के 1889 विद्यार्थी शामिल हैं।
पटना के बाद सबसे अधिक नोटिस अररिया जिले में 1150, समस्तीपुर में 925, मुजफ्फरपुर में 873, गया में 866 और सुपौल जिले में 823 विद्यार्थियों को नोटिस किया गया है
•सुप्रीम कोर्ट में बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई। ये याचिकाएं पटना उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर की गई हैं।
•बिहार की निचली अदालतों में लगभग 35 लाख मुकदमे लंबित हैं. इसमें सिविल के 5.24 लाख और क्रिमिनल के 29.76 लाख मुकदमें हैं. पिछले एक साल में मुकदमों की संख्या करीब 35 हजार बढ़ी है.
•पटना समेत दक्षिण मध्य, उत्तर पश्चिम व दक्षिण पश्चिम भागों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात व मेघ गर्जन की संभावना है। इस दौरान हल्की वर्षा हो सकती है।
•मुजफ्फरपुर के कुढ़नी अंचल के सीओ पंकज कुमार को पटना निगरानी विभाग की टीम ने उनके आवास से 40 हजार घूस लेते धर दबोचा।

Related posts

द उम्मीद पाठशाला के बच्चों ने पेड़ों को राखी बांधकर दिया पेड़ बचाने का संदेश

ETV News 24

NSUI और AISF का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय प्राचार्य से मिलकर बीएड मामले पर वार्ता

ETV News 24

सड़क सुरक्षा माह को लेकर रवाना हुआ जागरूकता रथ

ETV News 24

Leave a Comment