ETV News 24
देशपटनाबिहार

NSUI और AISF का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय प्राचार्य से मिलकर बीएड मामले पर वार्ता

पटना
NSUI और AISF का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय प्राचार्य से मिलकर बीएड मामले पर वार्ता कर माँग पत्र सौपा । जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि एनसीटीई भुवनेश्वर के चेतावनी के वाबजूद कॉलेज और विवि के संवेदनहीनता के कारण आज हजारों छात्रों का भविष्य दाँव पर लगा है । पूर्व में जब आरएम कॉलेज को ब्लैक लिस्टेड किये जाने पर कॉलेज और विवि प्रशाषन अगर सचेत हो जाते तो आज ऐसी स्थिति नही बनती । उन्होंने कहा कि जंहा आज सभी महाविद्यालयों में बीएड विभाग स्थापित करने की आवश्यकता है लेकिन आज तमाम सरकारी कॉलेजों से बीएड विभाग को ही खत्म किया जा रहा है । कॉलेज और विवि प्रशाषन को जवाब देना होगा । केवल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप से काम नही चलेगा । समय कम है, छात्रों में शंसय की स्थिति है । कॉलेज और विवि जल्द पहल कर और हजारों छात्रों के भविष्य को बचाये । वही AISF जिलाध्यक्ष वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे ने कहा कि कॉलेज विवि प्रशाषन पर आरोप लगाते है और विवि प्रशाषन कॉलेज प्रशाषन पर और इस चक्कर मे छात्रों का भविष्य बर्बाद हो जाता है । वही NSUI नेता हिमांशु राज और नीरज यादव में कहा कि समय रहते अगर च्वाइस लिस्ट में दोनों महाविद्यालयों का नाम नही जोड़ा जाता है तो उग्र आंदोलन होगा । छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा । प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप अरमान आर्यन, रौशन कुमार, मो. रफी और मुन्ना , पिंटू यादव आदि मौजूद थे

Related posts

मोतीपुर सब्जी मंडी निर्माणाधीन शौचालय डेढ़ वर्ष बाद भी अधूरा, होगा चक्का जाम आंदोलन- सुरेन्द्र

ETV News 24

शिवसागर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़,संचालक गिरफ्तार

ETV News 24

पति के बिना मर्जी के छोटी बहन की शादी में शरीक हुई तो बन गई विधवा

ETV News 24

Leave a Comment