ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मोतीपुर सब्जी मंडी निर्माणाधीन शौचालय डेढ़ वर्ष बाद भी अधूरा, होगा चक्का जाम आंदोलन- सुरेन्द्र

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

नीतीश सरकार की योजना लूट योजना में तब्दील- ब्रहमदेव।
अनवरत संघर्ष से प्रखंड का लाईफ लाईन कहे जाने वाले मोतीपुर सब्जी मंडी में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू सामूहिक शौचालय निर्माण आज भी अधूरा है लेकिन फंड का पूरा पैसा उठा लिया गया है. यदि इसका निर्माण जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो भाकपा माले अन्य सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के साथ गद्दीदार-किसान को साथ लेकर सब्जी मंडी के समक्ष 24 मार्च को एनएच पर चक्काजाम आंदोलन चलाएगी.
मामले की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि सब्जी मंडी में बाहर से आने वाले व्यापारी, किसान, गद्दीदार, चालक, आदि की जरूरत को देखते हुए भाकपा माले द्वारा प्रखण्ड पर लंबी लड़ाई के बाद लाखों की लागत से करीब डेढ़ वर्ष पहले शौचालय निर्माण तत्कालीन बीडीओ चंद्रगुप्त बैठा द्वारा शुरू कराया गया था, अधिकतर कार्य किया गया लेकिन हौज निर्माण, टंकी, कनेक्शन, मिट्टी भराई, जलापूर्ति आदि बाकी छोड़ दिया गया. इसी बीच बीडीओ का तबादला हो गया. नये बीडीओ मनोज कुमार से मिलकर जानकारी दी गई पर कोरोना काल का बहाना बनाकर कार्य स्थगित रखा गया. माले ने पुनः बीडीओ को आंदोलन के माध्यम से पत्र देकर शौचालय निर्माण पूरा कराने, मंडी में बिजली, बैंक, एटीम, गार्ड, शेड आदि का निर्माण कर बाजार समिति को जोड़ने अन्यथा 24 मार्च को चक्काजाम आंदोलन चलाने की घोषणा की है.

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड के वासुदेवपुरम पंचायत भवन परिसर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन

ETV News 24

चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ

ETV News 24

एसपी से लगाई न्याय की गुहार

ETV News 24

Leave a Comment