ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बकाया राशि रहने के कारण विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात जलाना पड़ा महंगा, विभाग ने लगाया 5.83 लाख जुर्माना

बिक्रमगंज/रोहतास। बिलिंग गुणवत्ता एवं बकायेदार उपभोक्ताओं की जांच को ले कर एक जांच दल का गठन कर विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर कनीय विद्युत अभियंता, दिनारा विकाश कुमार शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज की है। बताते चले कि बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत विपत्र की राशि बकाया रहने के कारण विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शन काट रही है परंतु कुछ उपभोक्ताओं द्वारा बिना बकाया राशि एवं रिकनेक्शन शुल्क जमा किये अवैध रूप से तार जोड़कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करने लग रहे हैं। इसी बीच ग्राम-नटवार खुर्द के उपभोक्ताओं का बकाया पर विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात अवैध रूप से तार जोड़कर जलाने को लेकर विजय सिंह पर 74026, राम किशुन साह पर 223302, महेंद्र चौबे पर 39564, कृष्णा चौबे पर 74262, अमर नाथ चौबे पर 172003 रुपये राजस्व की क्षति लगाई गई है। कनीय विद्युत अभियंता, दिनारा विकाश कुमार शर्मा के द्वारा सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि जिनका बकाया पर लाइन कटा हुआ है वो अपना बकाया राशि एवं रिकनेक्शन शुल्क जमा करने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से सभी उपभोक्ताओं से आग्रह की गई है कि जो उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें तथा जो व्यक्ति बिजली का कनेक्शन नहीं लिए हैं वह कनेक्शन ले लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी अभियुक्तों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत नटवार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत चालू माह में 37 व्यक्तियों पर विद्युत ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा 18,43,257 रुपये दंडित राशि लगाई गई है।

Related posts

दरभंगा मुख मार्ग के डूमदूमा पुल के समीप कल्याणपुर की ओर से जारही कार व समस्तीपुर की ओर से आ रही माल वाहक पीकप से डुमदुमा पुल के समीप साईड लेने के दौरान विदेशी शराब लदी कार पिकअप से टकरा गयी

ETV News 24

संस्कृत विकास संस्थान बासुदेवपुर में स्वर्गीय प्रोफेसर वाई के झा की श्रद्धांजलि सभा, साहित्य प्रेमियों ने तैल चित्र पर पुष्प अर्पित की

ETV News 24

जाति-सांप्रदाय सूचक अश्लील गीतों के खिलाफ ऐपवा,इंसाफ मंच,माले विधायक ने विधान सभा मे आवाज उठाकर कार्यवाई की मांग की

ETV News 24

Leave a Comment