ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

सड़क सुरक्षा माह को लेकर रवाना हुआ जागरूकता रथ

सासाराम

सड़क सुरक्षा माह सोमवार से शुरू हो गया। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। एक माह तक जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण करके ट्रैफिक के तहत लोगों को जागरूक करेगा यह रथ। इस पर परिवहन नियम के स्लोग्न भी लिखा है। स्लोगन पढ़कर भी लोग जागरूक होंगे। हालांकि जागरूकता रथ पर माइक भी लगाया गया है, जिसके माध्यम से जन-जन को जागरूकता किया जाएगा। शोले फिल्म के स्टाइल में भी स्लोगन लिखा गया है। ताकि हर लोग ट्रैफिक नियम को तोड़ने से परहेज करें।

स्लोगन में कहा गया है कि अरे ओ… सांभा…कितना जुर्माना रखा है, बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर, जी..5000 रुपए सरकार…यह डराने वाला स्लोगन पढ़कर हर कोई ट्रैफिक नियम को पालन करना चाहेगा। डीटीओ मो. जियाउल्लाह ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। जागरूकता रथ तो एक माह तक जिले के हर क्षेत्रों में 17 फरवरी तक भ्रमण करेगा। इसके अलावा हर चौक-चौराहों पर हेलमेट चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। इसके आलावा ट्रैफिक नियम के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। बस स्टैंड में बस चालकों की आंख जांच करायी जाएगी। बस स्टैंड में नि:शुल्क नेत्र जांच के लिए शिविर लगाया जाएगा। पहले चालकों का पंजीकरण किया जाएगा। उसके बाद जांच की कार्रवाई पूरी की जाएगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की टीम भी मौजूद रहेगी।

Related posts

डीबीकेएन कॉलेज नरहन के नए प्राचार्या का किया गया स्वागत

ETV News 24

निर्मला सिन्हा बनी  भाजपा  महिला मोर्चा के नगर अध्यक्ष 

ETV News 24

समस्तीपुर पुलिस ने किया सुजीत कुमार चौधरी हत्याकांड मे एक अपराधी निक्की कुमार हथियार के साथ किया गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment