ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

डीबीकेएन कॉलेज नरहन के नए प्राचार्या का किया गया स्वागत

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार/Etv News 24

विभूतिपुर/समस्तीपुर- प्रखंड के भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई के छात्र नेताओं द्वारा डीबीकेएन महाविद्यालय नरहन के नए प्राचार्य डॉ.अवधेश कुमार सिंह का स्वागत चादर और पाग से किया।उसके बाद प्राचार्या ने धन्यवाद देते हुए एक बैठक की। यह बैठक इंटरमीडिएट व स्नातक द्वितीय खण्ड में नामांकन को देखते हुए किया गया।इस बैठक में प्राचार्य द्वारा नामांकन फीस का विवरण छात्र नेताओं के समक्ष पेश किया गया।जिस पर छात्र नेताओं ने आपत्ति व्यक्त की उसके बाद इस विवरणी में कुछ काट छांट किया गया।प्राचार्य ने आंतरिक परीक्षा फीस,छात्रसंघ चुनाव के अलावा कुछ अन्य फीस लेने का प्रस्ताव छात्र नेताओं के सामने रखें।उस पर छात्र नेताओं ने पुनः हाई कोर्ट एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत आदेश का पालन करने अड़े रहे।उसके बाद प्राचार्या द्वारा 26 अगस्त को होने वाली विवि की बैठक में इस बात को रखने की बात कही गई।इस प्रस्ताव को फिलहाल छात्र नेताओं ने छात्र हित को देखते हुए मान लिया। इंटरमीडिएट में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि अंतिम दौर में साथ ही स्नातक द्वितीय खण्ड का परीक्षा भी नजदीक है। वहीं एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि यदि प्राचार्य द्वारा सत्र 21-22 में सभी जाति के छात्राओं और एससी/एसटी के छात्रों का निःशुल्क नामांकन नहीं होता है, तो पुनः एसएफआई चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए मजबूर होगी।जिसका सारा जिम्मेदार प्राचार्य होंगे।इस बैठक में एसएफआई जिला कमिटी सदस्य सह कॉलेज छत्रसंघ के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कंचन कुमारी,एसएफआई जिला कमिटी सदस्य केशव कुमार झा,छात्र नेता बैजनाथ कुमार,प्रियंका कुमारी,अमर कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

समस्तीपुर के कॉलेज की छात्रा को मुंबई ले जाकर किया गर्भवती

ETV News 24

समस्तीपुर जिले के सिंघिया से जहां ट्रक और बाइक में जबरदस्त टक्कर हुई। और आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत वही एक गंभीर रूप से घायल हो गये है

ETV News 24

शस्त्र का वेरिफिकेशन

ETV News 24

Leave a Comment