ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अगले दो दिनों तक जमकर वर्षा होने की संभावना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर आखिरकार मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। जिससे से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वही दूसरी तरफ किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई है। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी 09 अगस्त से 13 अगस्त 2023 तक के मौसम पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में मध्यम से घने बादल छाये रह सकते हैं। इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में अगले एक दो दिनों तक हल्की एवं मध्यम वर्षा हो सकती हैं, जबकि कुछ जिलों यथा समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण के एक दो स्थानों पर मध्यम से भी अधिक वर्षा हो सकती है। उसके बाद उत्तर बिहार के जिलों में वर्षा की संभावना में कमी आएगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस
के आसपास रहने का अनुमान है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 85 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 60 से 65 प्रतिशत रहने की संभावना है। पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 10 से 15 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान के आधार पर किसानों को मशवरा देते हुए मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अब्दुल सत्तार एवं डॉक्टर गुलाब सिंह ने कहा की विगत दो दिनों से हो रही वर्षा तथा अगले एक दो दिनों तक वर्षा की प्रबल संभावना को देखते हुए किसान वर्षा का फायदा उठायें और कम अवधि वाले धान के प्रभेदन का चयन कर एक सप्ताह के अंदर रोपनी कर लें, फायदा ही फायदा होगा।

Related posts

अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर 7 पर प्राथमिकी दर्ज, विभाग ने लगाया 520584 रुपये जुर्माना

ETV News 24

वार्ड सदस्य संघ की बैठक में जतायी नाराजगी

ETV News 24

तालाब में डूबने से हुई बच्चे की मौत

ETV News 24

Leave a Comment