ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर 7 पर प्राथमिकी दर्ज, विभाग ने लगाया 520584 रुपये जुर्माना

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। बिलिंग गुणवत्ता की जांच एवं विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्घ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रशाखा, बिक्रमगंज में छापेमारी कर बिजली चोरी करते सात को पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध बिक्रमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार एवं कनीय विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज अमित कुमार के नेतृत्व में विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी के क्रम में बिक्रमगंज के सुजीत कुमार सिंह पर 48388, इंद्रदेव चौधरी पर 13139, मनोज कुमार पर 15032, मो. हेसामुद्दीन खान 53577, शिवशंकर साह पर 9679, सुनील सिंह पर 62552 रुपये दंडित राशि लगाया गया है। ऊक्त उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। मीटर बाईपास करने के कारण वास्तविक मान पठन अवरुद्ध हो रहा था। जांच दल द्वारा ग्राम-मोहनी के उषा देवी, पति-संतोष सिंह के परिसर में पहुंच पाया कि श्रीमती देवी का बकाया बिजली बिल रहने के कारण विभाग द्वारा अस्थायी रूप से विद्युत सम्बन्ध विच्छेद कर दिया गया था फिर भी उसी परिसर पर व्यवसायिक उद्देश्य हेतु अवैध रूप से तार जोड़कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी, जिससे कि विभाग को 318217 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। कनीय विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज अमित कुमार के द्वारा निर्देशित किया गया है कि जो उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत का उपयोग कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें, जो व्यक्ति विद्युत संबंध नहीं लिए हैं वह अपना विद्युत संबंध ले लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि इस माह में अब तक 45 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा 25,73,244 रुपये दंडित राशि लगाई गई है।

Related posts

शिवन पंचायत में राजद का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का हुआ आयोजन

ETV News 24

शेखपुरा में एक महिला की गला दबाकर हत्या पुलिस जांच में जुटी

ETV News 24

ज्वेलर्स लूट कांड के दौरान अपराधियों की गोली से घायल मो० असरफ नहीं रहे

ETV News 24

Leave a Comment