ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर समेत बिहार के इन जिलों में आज भी झमाझम बारिश का अलर्ट, कब निकलेगी धूप, जानें मौसम का हाल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार में मॉनसून की मेहरबानी के चलते पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। बीते 48 घंटे से अधिकतर जिलों में तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है। मौसम विभाग ने समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार में बुधवार को भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार में मौसम साफ होने की संभावना है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूरे उत्तर बिहार में बुधवार को ठनका गिरने की आशंका बनी रहेगी। इस दौरान मधुबनी, दरभंगा, सहरसा और सुपौल जिले में अति भारी बारिश की आशंका है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। उत्तर बिहार के अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, पटना, भागलपुर, भोजपुर, गया समेत दक्षिण बिहार के जिलों में गुरुवार को मौसम साफ रहने और धूप खिलने का अनुमान है।
इन जिलों में तात्कालिक अलर्ट जारी :
मौसम विभाग ने बुधवार सुबह तात्कालिक अलर्ट जारी कर औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर और समस्तीपुर जिले में कुछ जगहों पर वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार जताए हैं।

Related posts

पूंजीपतियों को लाखों-करोडो़ की लोन माफी तो महिलाओं का लोन माफी क्यों नही -पीएम सीएम-जबाव दो

ETV News 24

बिक्रमगंज में लॉकडाउन को ले सड़क पर उतरे एसडीएम विजयंत व डीएसपी राजकुमार

ETV News 24

वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में अखंड मानस पाठ का आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment