ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

देवी सन्ध्या जी की कथा की तैयारियां शुरू/ स्वर्णकार समाज के जागरूक युबाओ को दी गयी अहम जिम्मेदारी

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से)

करहल मैनपुरी

*सिद्ध धाम अन्नपूर्णा लाडली सरकार आश्रम मध्यप्रदेश से जुड़ी भगवताचार्य देवी संध्या जी की श्रीमद् भागवत कथा को लेकर नगर में तैयारियां जोरों पर दिखी हैं क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तमाम जागरूक नागरिकों ने स्वर्णकार धर्मशाला में बैठक आयोजित कर जिम्मेदारियों को अंतिम रूप दिया है*

*क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष सुबोध कुमार सर्राफ ने कहा कि धर्मशाला प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का एक जुटता के साथ निर्णय लिया जाना सभी धर्म प्रेमियों के लिए एक सुखद संदेश है ऐसे में हम सभी का नैतिक दायित्व है कि वह पूरे मनोयोग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए इस धर्म यज्ञ में अपनी आहुतियां प्रदान करें*

*पूर्व सभासद नंदकिशोर वर्मा ने कहा कि समाज के बुजुर्गों की प्रेरणा से पावन पवित्र श्रावण के पुरुषोत्तम मास में हो रहे इस धार्मिक अनुष्ठान में हम सभी बढ़-चढ़कर योगदान दें*

*प्रमुख समाजसेवी अखिलेश वर्मा उर्फ राजू सर्राफ ने कहा कि सुप्रसिद्ध लाड़ली सरकार आश्रम से जुडी देवी सन्ध्या जी का करहल में यह धार्मिक आयोजन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत एवं गौरव की बात है सभी लोगों को तन मन धन से सहयोग के लिए आगे आना चाहिए*

*इस दौरान बैठक में कलश यात्रा भोजन व्यवस्था आवास व्यवस्था जलपान व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था साउंड व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए जागरुक युवाओं को जिम्मेदारियां प्रदान की गयी*

*आपको बताते चलें कि आगामी 9 अगस्त से मां सिद्धधाम अन्नपूर्णा लाडली सरकार आश्रम मध्य प्रदेश से जुड़ी सुप्रसिद्ध भागवताचार्य देवी संध्या जी की सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन नगर के क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला परिसर में आयोजित किया जा रहा है*

*बैठक में प्रमुख रूप से वयोवृद्ध अशोक कुमार मुन्ना राधा मोहन वर्मा सुशील कुमार वर्मा सूरजपाल वर्मा अनिल वर्मा बंटी तिलक सिंह तोमर नरेश चंद्र वर्मा पूर्व सभासद दिलीप कुमार वर्मा विनोद चंदेल राजेन्द सिंह वर्मा पूर्व सभासद हाकिम सिंह गौर अरविंद वर्मा सर्वेश कुमार वर्मा आनंद वर्मा संजीव वर्मा अशोक कुमार वर्मा प्रदीप कुमार वर्मा विष्णु वर्मा मनोज भदौरिया नितिन वर्मा अंबरीश वर्मा राम किशोरी लाल वर्मा आलोक सोनी मुकेश वर्मा कौशलेंद्र सोलंकी अजय वर्मा बबलू वर्मा कल्लू दाल मशीन वाले मनोज वर्मा टिंकू सुनील वर्मा ओन्हा वाले संजीव गौर अंकुर सौऋषिया अबध किशोर किरण पवार हिमांशु वर्मा नीतेश वर्मा धीरेंद्र वर्मा गौरव किशोर अध्यापक सनी वर्मा अंशुल वर्मा आदि तमाम लोग बैठक में मौजूद रहे*

Related posts

प्रेस काॅन्फ्रेंस मुख्यमंत्री ने कहा सहदत की कोई कीमत नहीं ऑकी जाती

ETV News 24

मां के पेट में आने से पहले ही जारी हुए अंतोदय राशन कार्ड व्याप क घोटाला

ETV News 24

पुलिस मुस्तैद बॉर्डर पर कर रही वाहनों की चेकिंग

ETV News 24

Leave a Comment