ETV News 24
उत्तर प्रदेशदेवबन्द

भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति की प्रेस वार्ता प्रेस वार्ता मे दी चेतावनी कहां दुगचढी मामले का खुलासा व मुकदमे वापसी नही तो समाज के हर घर पर लगवा दूंगा भाजपा बहिष्कार के बोर्ड

देवबंद सहारनपुर यूपी
रिपोर्ट/ मु० मुजक्किर अहमद

भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने देवबंद में प्रेस वार्ता कर सहारनपुर प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि देवबंद के गाँव दुगचाडी में प्रियांशु प्रजापति हत्या कांड के खुलासे की माँग को लेकर पीड़ित परिवार की महिलाओं व परिजनो ने शांति पूर्वक प्रदर्शन किया था जिसके बाद सीओ व पुलिसकर्मियों ने महिलाओं पर लाठियां बरसाई थी अब इस मामले में मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए है जिसकी वह निंदा करते है उन्होंने कहा है कि अगर समाज के किसी भी व्यक्ति पर मुकदमे हुए तो ठीक नही होगा ओर न हम ऐसे मुकदमों से डरने वाले है लेकिन समाज के लोगो से पहले मुकदमे उस सीओ व पुलिस कर्मियों प दर्ज होने चाहिये जिन्होंने शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर लाठियां चलाई राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने शासन व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि सहारनपुर पुलिस पीड़ित परिवार व उनके रिश्तेदारों से मुकदमे वापस ले ओर दोषी सीओ व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करें ओर अगर पुलिस प्रशासन से इस मामले का खुलासा नही किया जाता तो पुलिस अपनी वर्दी खूंटी पर टांग दे फिर हम समाज के लोगो की टीम बनाकर खुद इस मामले को देखेंगे जिसकी जुम्मेदारी प्रशासन की होगी क्योंकि एक महीना होने को हे आज तक पुलिस यह नही पता लगा पाई की प्रियांशु की हत्या केसे हुई ओर किसने की वही राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बड़ी चेतावनी देते हुए कहा है की अगर 8 दिन के अंदर इस पूरे प्रकरण का खुलासा नही किया गया तो बड़ी महापंचायत कर निर्णय लेंगे और प्रजापति समाज सहित अति पिछड़ा वर्ग के लोगो के घरों पर चस्पा करा दूंगा भाजपा बहिष्कार के पोस्टर क्योंकि यह सब भाजपा की सरकार में हो रहा है जिसे हम किसी सूरत में बर्दाश्त नही करेंगे

Related posts

उत्तर प्रदेश के राज्य के सभी विश्वविद्यालयों कि परीक्षाएं रद्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया फैसला

ETV News 24

Bengal man with dog’s photo on voter ID receives corrected card

admin

मंत्री शर्मा के नेतृत्व मे चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूँका

ETV News 24

Leave a Comment