ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मोदी सरकार के महंगाई बेरोजगारी और कारपोरेट लूट वाली संप्रदायिक विभाजन की नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का 9 अगस्त को देशव्यापी महापड़ाव पटना में सफल के लिए कार्यकर्ता कन्वेंशन की गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एटक ऐक्टू सीटू इंटक एवं अन्य ट्रेड यूनियनों का जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन 5 सदस्य अध्यक्ष मंडली है एटक जिला अध्यक्ष सधीर कुमार देव ऐक्टू राज्य परिषद सदस्य जीवछ पासवान सीटू जिला अध्यक्ष रघुनाथ राय इंटक जिला सचिव पिंकू पासवान रसौइया नेत्री पुनम देवी के अध्यक्षमंडलीय के रुप में जिला कार्यकर्ता कॉन्वेंशन सम्पन हुयी।कार्यकर्ता कॉनवेंशन का उदघाटनकर्ता के रुप में सीटू जिला महासचिव सह अधिवक्ता मनोज कुमार गुप्ता ने कहा मोदी सरकार द्वारा कारपोरेट लूट को बेरोकटोक जारी रखने के लिए देश के ऊपर थोपे जा रहे विनाश विभाजन वह विघटनकारी सांप्रदायिक नीतियों के खिलाफ और मोदी राज द्वारा पैदा की गई चरम महंगाई बेकारी के खिलाफ करोड़ों करोड़ मजदूरों के आर्थिक वह सामाजिक ही तो से जुड़ी 14 सूत्री मांगों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों सहित देश के 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने भारत छोड़ो दिवस स्वर 9 अगस्त को पटना दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों की राजधानी में देशव्यापी मजदूर महापड़ाव की घोषणा किया और कहा समस्तीपुर जिला से हजारों की संख्या में लोग पटना के महापड़ाव में पहुंचेंगे और कार्यकर्ता कॉन्वेंशन को खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय एटक जिला महासचिव रामविलास शर्मा आशा फसिलेटटर जिला अध्यक्ष सुनिता कुमारी इंटक नेता पिंकू कुमार बिहार राज्य मजदूर यूनियन जिला सचिव अशोक यादव मिड डे मिल के नेता रामप्रकाश यादव मुकेश सहनी सीडब्लूसी के मजदूर नेता मुकेश सहनी मुखिया महेश्वर राम असंगठित कामगार मजदूर नेता रामलाल राम बीएसएसआर मेडिकल रिप्रजेंटिव जिला सचिव प्राथो सिन्हा मजदूर नेता शंकर राय मेडिकल रिप्रजेंटिव विनय कुमार सीटू नेता रघुनाथ राय ऐक्टू नेता जीवछ पासवान आदि नेताओं ने संबोधित किया और धन्यवाद ज्ञापन एटक नेता सुधीर कुमार देव ने किया।

Related posts

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के अधिकारियों ने मृतक के घर पहुंच कर उनके आश्रितों को 5 लाख का चेक दिया

ETV News 24

सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीन परिवारों को पर्चा दिलाने को लेकर खेग्रामस ने शुरू किया सर्वे

ETV News 24

वासुदेवपुरम पंचायत में बिना मानक के नाला निर्माण वार्ड 10 में चतरपुर ,वार्ड 12 में पीसीसी सड़क निर्माण के बिना बोर्ड के 15वीं वित्त आयोग से कराए जाने को लेकर ग्रामीण सहित उप मुखिया संयुक्त हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्तरीये जांच की मांग

ETV News 24

Leave a Comment