ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीन परिवारों को पर्चा दिलाने को लेकर खेग्रामस ने शुरू किया सर्वे

*पूर्ण विवरण समेत सर्वे फार्म सीओ, डीएम से लेकर भूमि सुधार मंत्री तक को सौंपा जाएगा- प्रभात रंजन गुप्ता*

*ताजपुर- समस्तीपुर में गरीब- भूमिहीनों के घर पर बुलडोजर नहीं चलने दिया जाएगा- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

सरकारी जमीन पर बसे परिवारों को पर्चा, आवास समेत अन्य सरकारी सुविधा दिलाने के उद्देश्य से खेग्रामस द्वारा सोमवार से सर्वे अभियान का शुरुआत बहादुरनगर दलित बस्ती से किया गया.
इस दौरान खेग्रामस प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता, माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, हरेंद्र प्रसाद सिंह, अर्जुन कुमार, मो० दुलारे, राकेश पासवान, इंदू देवी, शिवबालक पासवान आदि ने बुलडोजर से उजाड़े गये या जिन्हें उजाड़ने की नोटीस दी गई है अथवा जो दलित- गरीब- भूमिहीन हैं उन परिवारों के घर- घर जाकर पूर्ण विवरण भरकर सर्वे अभियान शुरु किया.
मौके पर नेतृत्वकर्ता प्रभात रंजन गुप्ता ने बताया कि ताजपुर के दलित- गरीब- भूमिहीन परिवार को आवास, सड़क, आंगनबाड़ी केंद्र, बूथ, स्कूल, राशनकार्ड, बिजली, पानी, सड़क, शौचालय, आवासीय प्रमाणपत्र, वोटर लिस्ट में नाम देकर पहले सरकार बसाई. अब उन्हें हटाने की साजिश की जा रही है. वैसे परिवार कहाँ रहेंगे, कैसे जिएंगे.
उन्होंने कहा कि इस स्थिति में खेग्रामस के राज्यव्यापी सर्वे अभियान के तहत ताजपुर के तमाम सरकारी जमीन, सड़क की जमीन, गैरमजरुआ आम, बिहार सरकार, केशरेहिंद, गैरमजरुआ मालिक आदि जमीन पर बसे परिवारों का पूर्ण विवरण छपा फार्म पर सर्वे किया जा रहा है. सर्वे पूर्ण करके इस फार्म को सीओ, डीएम, भूमिसुधार मंत्री आदि को देकर भूमि, आवास समेत अन्य सरकारी सुविधा का मांग किया जाएगा।

Related posts

पुलिस की त्वरित कार्रवाई नाबालिग के हत्या मामले में 24 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार

ETV News 24

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

ETV News 24

श्री श्री 108 मनोकामना महावीर मंदिर सोरमार के प्रांगण में भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ

ETV News 24

Leave a Comment