ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

प्रखंड के दो पंचायत नामापुर और बिरसिंहपुर के छठे चरण के शिक्षक नियोजन हेतु बी ई ओ राज कुमार यादव के देख रेख में नियोजन कैंप का आयोजन किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में आज दिनांक 20/03/23 को उoमo विo कल्याणपुर प्रखंड में प्रखंड के दो पंचायत नामापुर और बिरसिंहपुर के छठे चरण के शिक्षक नियोजन हेतु बी ई ओ राज कुमार यादव के देख रेख में नियोजन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 07 व 13 रिक्ति के विरुद्ध मात्र बिरसिंहपुर पंचायत ने 04 अभ्यर्थी काउसलिंग हेतु उपस्थित हुए जिनमे से urf सीट पर एक मात्र अभ्यर्थी रजनी कुमारी की उपस्थिति हुई जिन्हे प्रक्रिया का अनुपालन कराते हुए urf सीट पर सहमति पत्र दी गई वहीं ईडब्ल्यूएस कोटि पर उपस्थित 03 अभ्यर्थियों में से सबसे उच्च मेधा अंक वाले बबन कुमार की काउंसलिंग कराते हुए सहमति पत्र दिया गया ।वहीं नामापुर पंचायत नियोजन ईकाई पर कोई भी अभ्यर्थी उपस्थित नही हुए।
मौके पर पंचायत सचिव बिरसिंहपुर बिनोद कुंवर, नामापुर के पंचायत सचिव चंदेश्वर भगत, नामापुर के मुखिया राम बिनोद ठाकुर,शिक्षक युगेश्वर राय,बिनोद कुमार,विश्वामित्र,संजीव कुमार सुमन,सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर नियोजन प्रक्रिया संपन्न कराने मे सहयोग किए ।

Related posts

कचहरी के अमरपुर में पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन लोग को फरसा से काटकर किया बुरी तरह जख्मी.

ETV News 24

हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने जर्दा व्यवसायी से एक लाख 25 हजार रुपए की लूटा

ETV News 24

नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर से संबंधित आ प्राप्त कल्याणपुर प्रखंड के युवा शक्ति क्लब मालीनगर तथा एकता युवा मंडल सैदपुर अध्यक्ष के द्वारा बैठक कराई गई

ETV News 24

Leave a Comment