ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

वासुदेवपुरम पंचायत में बिना मानक के नाला निर्माण वार्ड 10 में चतरपुर ,वार्ड 12 में पीसीसी सड़क निर्माण के बिना बोर्ड के 15वीं वित्त आयोग से कराए जाने को लेकर ग्रामीण सहित उप मुखिया संयुक्त हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्तरीये जांच की मांग

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के वासुदेवपुरम पंचायत में बिना मानक के नाला निर्माण वार्ड 10 में चतरपुर ,वार्ड 12 में पीसीसी सड़क निर्माण के बिना बोर्ड के 15वीं वित्त आयोग से कराए जाने को लेकर ग्रामीण सहित उप मुखिया संयुक्त हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्तरीये जांच की मांग को लेकर देने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत आवेदन में हस्ताक्षर करने वालों में ग्रामीण विजय कुमार मिश्र, शिवम कुमार भवेश मिश्र, अमरकांत झा, सुमित कुमार बाबू कांत झा रेखा देवी शंभू कुमार सहित दर्जन भर अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं। इस संबंध में उप मुखिया श्याम सुंदर पूर्व मुखिया चंद्रगुप्त शर्मा ने बताया कि वार्ड 10 चतरपुर गांव में बनाई गई नाला निर्माण बनते ही गिर गई, वहीं दूसरी ओर कराई गई पीसीसी निर्माण वार्ड 12 में गुणवक्ताहीन जो अभी ही फट गई है ढह रही। कहीं कोई वोड नहीं लगाया गया। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विगत 12 अगस्त को पंचायत भवन पहुंचे मुखिया को अपनी गाड़ी पर चढ़ा कर ले गए कहीं कोई जांच नहीं किया इससे ऐसा प्रतीत होता है कि मामला गोलमाल है। ग्रामीणों ने आवेदन की प्रति जिला पदाधिकारी प्रधान सचिव पटना के अलावा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भेजी है। इसको लेकर पंचायत वासियों में काफी आक्रोश है। मुझे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ है मैं स्वयं जांच करुंगा, जांच उपरांत दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

स्वर्गीय लल्लन सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर अकोढीगोला में लगा  सीसीटीवी 

ETV News 24

रोहतास जिले में बदहाल पड़े अम्बेडकर छात्रावास को सुधारने एंव रोहतास जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री डॉ.अशोक चौधरी से मिले भीम आर्मी रोहतास जिला प्रभारी क्रांतिकारी अमित पासवान

ETV News 24

बस ने बाइक में मारी टक्कर दो जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment