ETV News 24
करगहरबिहार

बिजली चोरी मामले में विद्युत विभाग ने छः लोगो पर कराई प्राथमिकी दर्ज

करगहर/रोहतास

बुधवार को बिजली विभाग ने बिजली चोरी मामले मे छः लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसकी जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियन्ता पियूष कुमार ने दी उन्होंने बताया कि बिजली छापेमारी के दौरान अवैध रूप से मीटर बायपास कर जला रहे छः लोगो पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । जिसमें डुमरा निवासी राजाराम शर्मा पिता कन्हैया शर्मा बगैर विद्युत कनेक्शन के ही बिजली उपयोग कर रहे। 58052 रुपये मथुरापुर अक्षय कुमार पिता शम्भू नाथ दुबे मीटर बायपास चोरी कर रहे 44243 रूपये घोरडिहा महेश सिंह पिता स्व. सुदर्शन सिंह पर बिजली चोरी के आरोप में 22991 रुपया जलालपुर आलोक कुमार पिता रामजी सिंह पर विद्युत चोरी के आरोप में 82160 रुपये वही जलालपुर रामाशंकर सिंह पिता हरि सिंह पर विद्युत मीटर बायपास कर अवैध रूप से बिजली चोरी के आरोप में 25033 रूपये सिरिसिया के ईश्वर दयाल सिंह पिता शिव प्रसाद चौधरी पर 18213 रुपये जुर्माना लगाया गया बिजली उर्जा चोरी को लेकर करगहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया।

Related posts

लगातार बढ़ रही ठंड से सर्दी जुकाम के बढ़े मरीज

ETV News 24

भाकपा-माले का 9वां कल्याणपुर प्रखंड सम्मेलन जिला स्थायी समिति सदस्य अमित कुमार राय के पर्यवेक्षण में संपन्न

ETV News 24

जमीन रजिस्ट्री में लागू हुआ एक और नया नियम

ETV News 24

Leave a Comment