ETV News 24
बिहाररोहताससंझौली

लगातार बढ़ रही ठंड से सर्दी जुकाम के बढ़े मरीज

संवादाता संझौली, सोनू कुमार

लगातार बढ़ रही ठंड से सर्दी जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं। आसमान में कभी बादल छाने तो कभी धूप निकलने से दो फासले दिन इस मर्ज की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं। इस मौसम में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। वही प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई हैं। कही अलाव की भी व्यवस्था नही की गई हैं। आकाश में बादल देख कर बुंदाबून्दी के साथ बारिश की संभावना सताई जा रही हैं। जिसके चलते किसान अपना फसल उत्पाद धान की ढेरी को ढक कर रख रहे हैं।

Related posts

विवेक-विहार मुहल्ला में न सफाई और न ही कूड़े का उठाव होता, मुहल्लावासी करेंगे आंदोलन- सुरेंद्र

ETV News 24

आजादी के बाद आजाद भारत के इतिहास में पहली बार किसी महिला को मथुरा जेल में फांसी देने की तैयारी , जल्लाद पवन तैयार

ETV News 24

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर के पटेल मैदान गोलंबर को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया

ETV News 24

Leave a Comment