ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भारी बाहन के गुजरने के दौरान पुलीया क्षतिग्रस्त

*समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के मघुरापुर टारा चौक से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क के जितवरिया पंचायत के लक्षरामपुर मंलग स्थान के समीप वीते 22 नम्बर 2022 को भारी बाहन के गुजरने के दौरान पुलीया पूर्णरूपेण वाहन के साथ पुलीया क्षतिग्रस्त हो गया था।*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के मघुरापुर टारा चौक से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क के जितवरिया पंचायत के लक्षरामपुर मंलग स्थान के समीप वीते 22 नम्बर 2022 को भारी बाहन के गुजरने के दौरान पुलीया पूर्णरूपेण वाहन के साथ पुलीया क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे अवा गमन पूर्णरूपेण अवरुद्ध हो गया था जिसे ग्रामीण पथ निर्माण विभाग के द्वारा क्षतिग्रस्त पुलिया की बगल से डायवर्शन आवागमन के लिए बनवाई गई थी जिसमें क्षतिग्रस्त पुल की दोनों साइड ब्रेकिंग एवं वह विपुल की छतिग्रस्त कि नहीं लगने के कारण बीते बुधवार की देर रात मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र के बंदरा गांव निवासी परीक्षण महतो व चंद्रिका महतो एक साथ बाइक से मुजफ्फरपुर लौटने के दौरान लक्ष रामपुर मलंग स्थान के समीप बाइक दुर्घटना में मौत हो गई थी उसके बाद स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों में आक्रोश को देखते हुए ग्रामीण पथ निर्माण विभाग के द्वारा दोनों चाचा भतीजा के एक साथ मौत होने के बाद कुंभकरण की नींद खुली तब जाकर डायवर्शन निर्माण कार्य पूर्ण रूप से फिर से गुरुवार की रात से कार्य को आरंभ करवा दी गई है वही इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण लक्ष रामपुर गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक बंधु साहनी ने बताया कि अब तक दर्जनों आदमी सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद स्थानीय प्रशासन की पहल पर डायवर्शन कार्य आरंभ कराई गई है वही पुलिया निर्माण कार्य नहीं करने को लेकर अभी भी स्थानीय ग्रामीण उच्च स्तरीय पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निर्माण कार्य कराने की बात कही है। वही स्थानीय ग्रामीण संजय ठाकुर राजेश्वर सिंह वार्ड सदस्य रामबाबू ठाकुर संजय ठाकुर सचिव सीताराम ठाकुर ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण कार्य नहीं अगर हुई तो कई लोगों की जान जा सकती है जिसे अभिलंब अगर पुलिया निर्माण कार्य नहीं हुई तो मानसून आने पर लोगों को पूर्णरूपेण यातायात बाधित हो जाएगी जिसको लेकर ग्रामीण पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी पुलिया निर्माण कार्य नहीं करा कर डायवर्शन पर सिर्फ मिट्टी कार्य आनन-फानन में मिट्टी खरन कार्य कराईं जारही जिस से शमसयआ का विकलपीत हल प्रशासन के द्वारा अब तक नहीं करने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बरकरार है। इस संबंध में ग्रामीण पथ निर्माण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता इनके हिमांशु ने बताया कि ध्वस्त पुलिया होने के साथ डायवर्सन बनवाया गया था वही पुलिया के क्षतिग्रस्त होने का बोर्ड भी लगाया गया था पुलिया निर्माण के लिए संबंधित विभाग को एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है सुकृति मिलने पर उसका निर्माण कार्य अभिलंब कराया जाएगा आवागमन के लिए डायवर्शन का मिट्टी खनन कार्य कराई जा रही है। बारिश के कारण काफी आवाजाही में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts

अनोखा आम- एक किलो की कीमत 2.70 लाख रुपये,इसकी सुरक्षा में लगे हैं सीसीटीवी……

ETV News 24

समस्तीपुर में 500 बेडों – 100 एमबीबीएस सीट वाले मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन

ETV News 24

पूर्व सांसद सह जाप प्रमुख पहुँचे शहीद परिवार के पैतृक गांव

ETV News 24

Leave a Comment