ETV News 24
देशबिहारसहरसा

पूर्व सांसद सह जाप प्रमुख पहुँचे शहीद परिवार के पैतृक गांव

रिपोर्ट—-मोo मुजाहिद इस्लाम

आरण,सहरसा

भारत – चीन सीमा पर शहीद हुए कुंदन कुमार के पैतृक आवास आरण पहुंच कर पूर्व सांसद सह जाप नेता पप्पू यादव ने परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त किया।साथ ही सरकार से परिवार में एक नौकरी एवं 25 लाख मुआवजे की मांग की है। उन्होंने अपने तरफ से शहीद के पत्नी बेबी देवी को 50 हजार रुपया दिया ।और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है,उन्होंने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजन को अभी तक कुछ नही मिला है लेकिन इस बार हम नही बख्शेंगे ।सीधा आर-पार की लड़ाई होगी।उन्होंने चीनी सामानों का बहिष्कार करने की अपील की है,कहा कि सरकार क्यो नही चीन से आने वाली सामानों पर रोक लगा रहे है, क्यों हमारे क्रिकेटर और हीरो लोगों ऑप्पो वीवो कंपनियों की प्रचार करते है ? सरकार इस पर क्यों नहीं रोक लगा रहे है ,उन्होंने बॉर्डर पर हुए हमले की बात को 16 घंटे क्यों छुपा के रखा।

Related posts

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र मैं महिला की गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव

ETV News 24

सिमेंट फैक्ट्री से सरसौना वार्ड-13 तक भी 33 हजार वोल्टेज का कवर्ड वायर लगे- बंदना कुमारी

ETV News 24

वार्ड में विकास तेजी से हो रहा है: आकाश 

ETV News 24

Leave a Comment