ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में 500 बेडों – 100 एमबीबीएस सीट वाले मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर नरघोघी गांव में 674 करोड़ रुपये की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज खुलने से स्थानीय छात्रों को भी लाभ होगा. इससे क्षेत्र का विकास तो होगा ही, मरीजों को दरभंगा-पटना नहीं जाना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि अगर लोग बीमार पड़ते हैं तो उन्हें मेडिकल कॉलेज में इलाज कराना चाहिए. यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गयी है. इसी सत्र से कॉलेजों में नामांकन भी शुरू हो जायेगा।बैठक के दौरान मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खुले हैं. यहां पढ़ाई के साथ-साथ लोगों का इलाज भी किया जा सकेगा. मेडिकल कॉलेज अस्पताल 500 बेड का होगा. वहीं, एमबीबीएस कोर्सेज में 100 सीटों पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा. इस मेडिकल कॉलेज का इंतजार समस्तीपुर और आसपास के जिलों के लोगों को बेसब्री से था।अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह अस्पताल यहां के लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इस तरह की जांच मशीन भी लगाई जा रही है जो बिहार में नवीनतम है. आधिकारिक परीक्षण सभी अस्पतालों में समान होंगे, लेकिन यहां परीक्षण बहुत विश्वसनीय होंगे. मरीजों और उनके साथ आने वाले परिवार के सदस्यों के ठहरने के लिए धर्मशालाएँ स्थापित की गई हैं. जहां बेहतरीन आवास की व्यवस्था की गई है।

Related posts

अनुरक्षक को स्थाई करो।अनुरक्षक को वेतन का भुगतान करो

ETV News 24

बिहार के समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में जदयू मंत्री महेशवर हजारी का दूसरी बार जनता का घोर विरोध

ETV News 24

सूर्यपुरा के बारुण गांव में कोरोना से हुई महिला की मौत

ETV News 24

Leave a Comment