ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने से तेजी से कटाव जारी है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखण्ड के खरसंड पश्चिमी पंचायत अन्तर्गत मोड़वारा गांव में जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क व बिजली का पोल बागमती नदी में समा जाने के कगार पर। बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने से तेजी से कटाव जारी है। गांव में जाने वाली एक मात्र प्रधानमंत्री योजना से बनी सड़क है। एवं सड़क किनारे बिजली का पोल है। पिछले साल भी बहुत कटाव हुआ था और सड़क का कुछ हिस्सा नदी में गिर गया था तब जाकर संबंधित विभाग द्वारा कटाव रोधी कार्य कराया गया। जो आधा अधुरा कार्य किया गया। कार्य में अनमियतता का संदेह उत्पन्न हो रहा है। कटाव रोधी कार्य होने के बावजूद भी यहां का जनजीवन असुरक्षित महसूस कर रहा है। यहां का लोग बागमती नदी में जारी कटाव से भयभीत है, कि समय रहते अगर कटाव रोधी कार्य नहीं कराया गया तो बच्चों का स्कूल जाना, यातायात एवं बिजली समेत हर गतिविधि ठप हो जायेगा। यहां के ग्रामीणों का यही मांग है कि संबंधित विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को अविलंब देखना चाहिए। और कटाव रोधी कार्य शुरू कराना चाहिए। अन्यथा बागमती नदी में बढ़ोतरी से जारी कटाव के कारण कभी भी प्रधानमंत्री सड़क व बिजली का खंभा नदी में गिर सकती हैं।

Related posts

बच्चों में जन्मजात दोष या रोग का निशुल्क इलाज से जिले के लोग हो रहें लाभान्वित

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर गैंगरेप की घटना के खिलाफ ऐपवा का धरना-प्रदर्शन

ETV News 24

बिक्रमगंज में मत्स्य पालन को ले 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

ETV News 24

Leave a Comment