ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

बाबा अमरनाथ दर्शन हेतु पहला जत्था बरनाहल से रवाना

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से)

चैयरमैन प्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिकों ने दी बिदाई

करहल मैनपुरी

तहसील क्षेत्र के कस्वा बरनाहल से बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जत्था पहलगाम के लिए रवाना हुआं है ग्राम मढामई स्थित शिव मन्दिर पर सौलह सदस्यों के जत्थे ने सर्वप्रथम भगबान का अभिषेक किया एवं सकुशल यात्रा के लिए विशेष पूजा अर्चना की

नगर पंचायत बरनाहल चैयरमैन शशि गुप्ता एवं उनके प्रतिनिधि सुधान्शु गुप्ता ने बरनाहल कस्वा की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए हल्दी चन्दन का तिलक कर व पटका पहनाकर स्वागत किया एवं दान दक्षिणा भेंट की जीनियस इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ धर्मेंद्र यादव ने जय जय कारों के साथ झंडी दिखाकर जत्थे को रवाना किया है सभी श्रद्धालुओ को नागरिकों ने बाबा अमरनाथ जी के नारों के उदघोष के साथ बरनाहल नगर की अंतिम सीमा तक भावभीनी विदाई दी है

बाबा अमरनाथ जी के दर्शन हेतु रवाना होने वाले श्रद्धालुओ में बलराम सिंह,मुकेश चन्द्र, विमल कुमार
,हेमंत,हरिओम,अजय,सरनाम,धीरेंद्र, स्वदेश कुमार,हरिओम सिंह,चंद्रप्रकाश, सतीश चंद्र,रविन्द्र,शैलेंद्र,रंजीत,अर्चित बाबा आदि का जगह जगह फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया

श्रीअमरनाथ सेवा मण्डल के जिलाध्यक्ष दिगेंद्र मिश्रा मीतू ने कहा कि सभी यात्रियों के लिए बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा पर श्रीअमरनाथ सेवा मण्डल के द्वारा 28वां विशाल भंडारा लगाया गया है।सभी यात्रियों के लिए भण्डारे में निशुल्क दवाइयां, कम्बल,ठहरने की सुविधा व देशी घी का शुद्ध भोजन उपलब्ध कराया जाता है।सभी यात्रियों की सकुशल यात्रा सम्पन्न होने की बाबा बर्फानी से प्रार्थना करता हूँ। यात्रा शुभारम्भ के समय धर्मेंद्र यादव,विवेक मामा,, विवेक मिश्रा,रविन्द्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में बाबा के भक्तों ने श्रद्धालुओं को सकुशल यात्रा का आशीर्वाद देकर विदाई दी है

Related posts

करहल में साप्ताहिक बंदी दिवस मंगलवार कल

ETV News 24

अधर्म का नाश के लिये अबतरित होते हैं भगबान

ETV News 24

ग्राम पंचायत बिलहरी में निकला कोरोना मरीज ग्राम वासियों में मचा हड़कंप

ETV News 24

Leave a Comment