ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सैकड़ों हरे पेड़ कटे जेसीबी ट्रैक्टर से मनरेगा का कार्य घोर अनियमितता पूर्व पंचायत समिति सदस्य को रोजगार सेवक सहित पंचायत समिति द्वारा जान मारने की धमकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर दो क्या कहते हैं ग्रामीण कार्यस्थल की दो फोटो प्रखंड क्षेत्र के मनरेगा द्वारा कराई जा रही तालाब ऊराही कराने के क्रम में पूर्व पंचायत समिति संगम कुमार ने अपने कार्यकाल में जल जीवन हरियाली को लेकर 250 से अधिक शीशम के पेड़ तालाब के किनारे किनारे लगाए गए थे। उसी पेड़ को मनरेगा के नए कार्य में रोजगार सेवक पंचायत समिति सदस्य पंकज ठाकुर ने मजदूरों की उपेक्षा करते हुए ट्रैक्टर जेसीबी द्वारा तालाब उराही क्रम में हरे भरे पौधों को कटवा दिया जब इसकी सूचना गांव में पहुंची तो निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य श्री कुमार 27 जून को तालाब स्थल पहुंचे उन्होंने देखा कि हरे भरे शीशम के पेड़ सैकड़ों काट दिए गए, ग्रामीणों के साथ तालाब स्थल पहुंचकर मना कर रहे थे उसी क्रम में पंचायत समिति पंकज ठाकुर रोजगार सेवक वैद्यनाथ सहनी अपने समर्थकों के साथ रोजगार सेवक की उपस्थिति में इनकी बाइक जलाना चाहा साथ ही जान मारने की धमकी दी। पीड़ित श्री कुमार ने घटना की सूचना चकमेहसी थाना को दी सूचना पर पहुंचे थाने के अवर निरीक्षक मोहम्मद अली ने मामले की छानबीन में हरे पेड़ काटने सहित लोगों से पूछताछ के क्रम में धमकी देना सही पाया। ग्रामीणों ने बताया कि रतनपुर तालाब उराही मनरेगा योजना संख्या डब्लू सी 2058 39 95 प्राक्कलन की राशि 96 9000 है। ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ सरकार जल जीवन हरियाली प्राथमिकता के साथ बढ़ावा दे रही है सरकारी खजाने से खर्च किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर मजदूरों का गलत मास्टर रोल बनाकर सरकारी खजाने की लूट की जा रही है। इसको लेकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य ने मुख्य सचिव बिहार जिला पदाधिकारी समस्तीपुर उप विकास आयुक्त पुलिस अधीक्षक थाना अध्यक्ष मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को निबंधित डाक से शिकायत करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग जताई।

Related posts

चकमेहसी थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत एक 13 वर्षीय किशोरी को गुप्त सूचना के आधार पर थाने के एसआई दिव्य ज्योति ने कनौजर चौक से बरामद कर थाना लाई

ETV News 24

कल्याणपुर रात्रि प्रहरी संजीत राय के रहते हुए उत्क्रमित उच्च विद्यालय खजूरी के नए भवन निर्माण में आग लगी विद्यालय परिसर में रात्रि प्रहरी नहीं था ग्रामीणों ने देखा ताला तोड़कर आग पर काबू पाया अन्यथा बड़ा हादसा होता

ETV News 24

युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) समस्तीपुर में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment