ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

योगी जी न्याय दो– न्याय दो न्याय दो , एसडीएम साहब न्याय दो सरिता देवी मुर्दाबाद के लगे नारे

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा की जनपद मैनपुरी से खास रिपोर्ट)

करहल मैनपुरी

*ब्लाक कार्यालय करहल से संन्तोष जनक उत्तर ना मिलने से परेशान सखी समूह की तमाम महिलाएं आज करहल तहसील मुख्यालय पहुंची है *
जहां करहल उपजिलाधिकारी आफिस के बाहर न्याय पाने हेतु आधा दर्जन महिलाओं ने आज हाथ जोड़ बैठकर प्रदर्शन किया है

इस दौरान सखी समूह की परेशान महिलाओं ने योगी जी न्याय दो न्याय दो के नारे एवं सभी समूह की अध्यक्ष सरिता देवी मुर्दाबाद के नारे लगाकर प्रशासन का अपनी ओर ध्यान खींचा है

पीड़ित सखी समूह की महिलाओं ने उपजिलाधिकारी से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने व सखी समूह की सभी महिलाओं को रुपया दिलाने की मांग की है*

तहसील क्षेत्र के गांव नगला वदा निवासिनी समूह कोषाध्यक्ष आरती , जावित्री मन्जू देवी बबली आज उपजिलाधिकारी को शिक़ायत पत्र देने पहुंची शिकायती पत्र में सखी समूह अध्यक्ष सरिता देवी पर फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से रुपये निकाल लेने का आरोप लगाया है । आरती बबली आदि ने उपजिलाधिकारी के नाम दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वह 10 महिलाओं का समूह संचालित करती है । समूह का खाता इलाहाबाद बैंक में है खाते का अध्यक्ष कोषाध्यक्ष और सचिव के हस्ताक्षर से संचालित किया जाता है उन्होंने समूह की अध्यक्ष सरिता देवी पत्नी राजीव निवासी नगला भदा पर फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से 105500 रुपए चुपचाप निकाल लेने का आरोप लगाया उन्होंने बताया कि उन्होंने बिना किसी सदस्य को जानकारी दिए यह रुपए निकाले उसके बाद उन्होंने राधा देवी को 15000 पूजा को ₹14500 रश्मि को घर जा कर दिए जबकि अन्य सदस्यों को कोई रुपया नहीं दिया गया रुपये ना देने की बात कह लड़ाई झगड़े की धमकी दी जा रही है पीड़ित महिलाओ ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है

Related posts

मत दे स्थल का लेखपालों ने किया भौतिक निरीक्षण

ETV News 24

मैनपुरी मे सरकारी 30 बीघा जमीन का बडा घोटाला /मुकदमा दर्ज

ETV News 24

रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर ड्रीम क्रिएशन फाउंडेसन की टीम की बहनों ने रक्षासूत्र बांध कर दिया सामाजिक एकता का संदेश

ETV News 24

Leave a Comment