ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के बलभद्रपुर खजूरी वार्ड दो में आगामी 19 जून से होने वाली श्री श्री 108 विष्णुमहायज्ञ की तैयारी जोरों पर चल रही है 19 जून को काफी संख्या में कन्याओं द्वारा कलश यात्रा का कार्यक्रम आयोजित है वही 20 जून से मेला प्रारंभ होगी मेले में कथा प्रवचन वृंदावन अयोध्या से आए संतो द्वारा 4:00 शाम से 8:00 रात्रि तक होगी 9:00 रात्रि से 1:00 रात्रि तक रासलीला कार्यक्रम का आयोजन होने की बात महायज्ञ के कार्यकर्ताओं ने बताई है। यज्ञ स्थल उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलभद्रपुर खजूरी के प्रांगण में बड़े-बड़े पंडाल बनाए जा रहे हैं। राधिका रासलीला कथा वाचन के अलावा 51 मूर्तियां बनकर तैयार हो चुकी हैं। जो महायज्ञ का वहां आकर्षक मुख्य केंद्र होगा 29 जून तक महायज्ञ के कार्यक्रम काफी संख्या में जिला अंतर जिला के श्रद्धालु भाग लेंगे। उक्त आशय की जानकारी अध्यक्ष पवन राय भीखर ठाकुर संजीत ठाकुर विमलेश पासवान पैक्स अध्यक्ष रामबली महतो हिमांशु शेखर संजय कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दी । स्थानीय ग्रामीणों का सक्रिय सहयोग से दिन-रात युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही ।

Related posts

5-6 महीने से नहीं मिला सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा-वृद्ध-दिव्यांग की बढ़ी परेशानी- माले

ETV News 24

पंचायत समिति सभागार में उप प्रमुख की अध्यक्षता में जागरूकता बैठक आयोजित की गई

ETV News 24

बिरसिंहपुर अपहृता बरामद 164 का बयान न्यायालय में

ETV News 24

Leave a Comment