ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

मैनपुरी मे सरकारी 30 बीघा जमीन का बडा घोटाला /मुकदमा दर्ज

जिला मैनपुरी यूपी
रिपोर्टर रामकिशोर वर्मा

जनपद मैनपुरी में सरकारी 30 बीघा जमीन का सनसनीखेज़ घोटाले का मामला सामने आया है, कलक्ट्रेट के लिपिक ने तत्कालीन लेखपाल से मिलकर तहसील के दस्तावेजों में हेरफेर कराकर ये जमीन अपने नाम करा ली , ये खुलासा एसडीएम मैनपुरी सदर की जांच में हुआ है, मामले में रिटायर्ड लिपिक और तत्कालीन लेखपाल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, केस दर्ज होने के बाद रिटायर्ड लिपिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामला जनपद मैनपुरी के सदर तहसील इलाके का है, 44 साल पहले डीएम आवास के निकट सरकारी नजूल की 30 बीघा बेशकीमती जमीन को कलेक्ट्रेट पर तैनात तत्कालीन लिपिक प्रभू दयाल ने तत्कालीन लेखपाल से मिलकर तहसील के दस्तावेजों में हेरफेर कराकर अपने नाम करा ली थी, और जमीन को कब्जा लिया था। 10 साल पहले लिपिक प्रभु दयाल रिटायर्ड हो गया। सरकारी जमीन घोटाला की जानकारी होने पर जिले के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मामले की जांच एसडीएम सदर ऋषिराज को सौंपी, एसडीएम की जांच में जमीन घोटाला का खुलासा होने के बाद रिटायर्ड लिपिक प्रभू दयाल व तत्कालीन लेखपाल के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है, केस दर्ज होने के बाद आरोपी लिपिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री के ऊपर किया पलटवार कहा प्रचार और न्यूज मैनेज करके कोरोना के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती

ETV News 24

एन एच 56 हाईवे सड़क गड्ढे में हुआ तब्दील

ETV News 24

छात्र /छात्राओं ने दामोदर रमा एकादशी पर दीप सज्जा व दीपदान का किया आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment