ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बाइक सवार सड़क दुर्घटना में गंभीर जख्मी डीएमसीएच में जीवन मौत से जूझ रहे हैं

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बाइक सवार सड़क दुर्घटना में गंभीर जख्मी डीएमसीएच में जीवन मौत से जूझ रहे हैं कल्याणपुर समस्तीपुर दरभंगा सड़क के गोपालपुर डाक गाछी समीप एक बाइक पर दो सवार सोमवार की रात्रि में अपनी बहन के यहां से अपने पैतृक निवास मधुरापुर टारा जा रहे थे , उसी क्रम में डाक गाछी मोर पेट्रोल पंप से आगे रात्रि के समय सामने से आ रही अज्ञाततेज रफ्तार की वाहन के ठोकर से बाइक सवार दो गंभीर जख्मी हो गए एक की हालत इतनी नाजुक हो गई कि सामुदायिक अस्पताल में सदर अस्पताल रेफर किया वहां के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज लहेरियासराय रेफर किया। जख्मी की पहचान रोसरा थाना के भीरहा गांव के ललटून राम के 23 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई। बाइक पर सवार राजा के बहनोई मधुरापुर टारा निवासी रामचंद्र राम के पुत्र सुमित कुमार चोटिल हुए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य में इलाज करा कर अपने घर वापस आ गए । गंभीर जख्मी राजा के सुमित बहनोइ थे। 7 दिन पूर्व सुनील कुमार की शादी राजा के बहन से हुई थी। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार सुमित अपनी बहन के यहां राजा के साथ ₹30000 लाने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में गया था। रुपया लेकर लौटी रहा था कि दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कल्याणपुर पुलिस की गश्ती गाड़ी बाइक सहित जख्मी को डाक गाछी के सड़क किनारे की गड्ढे में अचेता अवस्था में देखा गंभीर जख्मी राजा को सामुदायिक अस्पताल कल्याणपुर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने समस्तीपुर सदर अस्पताल में रेफर सदर अस्पताल के चिकित्सक बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच में रेफर। परिजनों के अनुसार दरभंगा में गंभीर जख्मी अभी भी अचेत अवस्था इलाज रत है। परिजनों ने बताया कि जख्मी की मोबाइल ₹30000 घटनास्थल से मिल गए। भगवान जाने मेरे संबंधी का बेटा बचेगा या नहीं रो-रो कर चिंतित है। आया अपने बहन के यहां मेरे बेटे के साथ मेरी बेटी के घर से आने के क्रम में हो गया जख्मी। भगवान मुझे कलंक से बचा ले जल्द वह लड़का स्वस्थ हो जाए यही विलाप कर रहे थे।

Related posts

मंत्री महेश्वर हजारी की होगी छुट्टी?समस्तीपुर में बोले नीतीश..मेरे उम्मीदवार के खिलाफ कोई दाएं-बाएं करेगा तोचुनाव के बाद उससे मुक्ति ले लेंगे मंत्री महेश्वर हजारी की होगी छुट्टी

ETV News 24

समस्तीपुर में महिला हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी ने की थी हत्या

ETV News 24

अक्षय तृतीया से पूर्व राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए गैरसरकारी संगठनों ने उठाई मांग

ETV News 24

Leave a Comment