ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

उप डाकघर में पोस्टल आर्डर टिकट उपलब्ध कराने की मांग

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उप डाकघर पोस्टल आर्डर टिकट नहीं रहने से उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है पोस्टल आर्डर के लिए 14 किलोमीटर दूर प्रधान डाकघर समस्तीपुर आने जाने में उपभोक्ताओं को कम से कम ₹50 खर्च होते हैं 10 के पोस्टल आर्डर में ₹50 खर्च होना उपभोक्ताओं के हित में नहीं है। बता दे 2005 सूचना के अधिकार के तहत नियम अनुकूल ₹10 का पोस्टल आर्डर या नॉन जुडिशल स्टांप लगती है प्रखंड के 29 पंचायत में विकास के कार्य मानक के अनुरूप नहीं चलने पर आम लोग सूचना का अधिकार लगाने का प्रयास करते हैं स्टांप या पोस्टल आर्डर नहीं मिलने पर निराश होकर घर चले जाते । इसको लेकर हजपुरवा पंचायत की मुखिया सीमा शर्मा व्यवसाई रमेश शर्मा
डीवाईएफआई के जिला अध्यक्ष उमेश शर्मा भाजपा मदनेश
माधवन लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार के विकास कुमार संत प्रभु राय आप पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर उमाकांत सिंह सहित दर्जनों लोगों ने विभागीय डाक अधीक्षक डाक निरीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कल्याणपुर उपडाकघर में अभिलंब उपभोक्ता की आवश्यकता उपलब्ध कराने की मांग जताई। उपभोक्ताओं का कहना है कि एक तरफ सरकार जनहित में जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र को लेकर पंचायत सरकार भवन में कार्यपालक को प्रतिनियुक्त किया वहीं दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय उप डाकघर पोस्टल आर्डर टिकट का अभाव है।

Related posts

प्रो. गीता पांडेय बनी अभाविप रोहतास की जिला प्रमुख

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के आशिक मिजाज दारोगा का महिला के साथ अश्लील ऑडियो वायरल, केस में लाभ पहुंचाने की बात कह संबंध बनाने को कर रहे मजबुर

ETV News 24

10 जनवरी को फिर गायब रहेगी बिजली, सुबह 10 बजे से पहले निपटा लें जरूरी काम

ETV News 24

Leave a Comment