ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

योजनाओं में भारी अनियमितता से ग्रामीण हुए आक्रोशित।कार्य को कराया बंद

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत में पंचायत सरकार भवन के परिसर की घेराबंदी एवं गेट के निर्माण में व्यापक रूप से अनियमितता बरती गई है।मानक के अनुरूप कार्य नहीं करने पर आज दर्जनों की संख्या में ग्रामीण कार्य स्थल पर पहुंच कार्य पर रोक लगा दी है।ग्रामीण पूर्व उप सरपंच टनटन झा ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के चारो ओर बाउंड्री बाल का कार्य बिना स्टीमेट बोर्ड लगाए बिना हीं समाज के लोगों को अंधेरे में रख गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया है जिस बाउंड्री बाल में तीन नंबर ईट,10 टीन बालू व टीन सीमेंट में दीवार को जोर दिया गया है वो भी बाउंड्री भी इतनी ऊंची कर दी गई है जिससे पंचायत भवन के अंदर हवा का प्रवेश अवरुद्ध हो गया है।आज जो मुख्य द्वार पर गेट लगाया जा रहा था उस गेट में भरी कटौती की गई है।जिस गेट में लोहे के इंगल का ग्रील लगाया जाना था उस गेट में लोहे की पट्टी पर पतला चदरा वो भी पेंच की जगह कांटी का प्रयोग किया गया है।जिसे देखते हीं दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंच घटिया कार्य का विरोध किया है।वहीं उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि अमरेश राय ने कहा कि पंचायत सचिव राम नारायण ठाकुर व जेई निशी कुमारी के द्वारा योजनाओं में मोटी रकम लेकर कार्य को संपादित किया जा रहा है। वहीं
टनटन झा ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि व उनका लड़का जो दरभंगा जिले का रहने वाला है।उसके द्वारा कुछ असामाजिक तत्वों के युवकों को अपने प्रभाव में रख सरकारी योजनाओं के पैसे की लूट कराई जा रही है।उन्होंने प्राक्कलन की प्रति घटिया किस्म का योजना संचालन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध आक्रोश जताया है उन्होंने कहा कि इस पंचायत में खुली लूट की छूट,विकासात्मक योजनाओं में इस पंचायत में मुखिया दरभंगा जिला के जगदीशपुर पंचायत के स्थाई निवासी है इनके पति यहां के नागरिक नहीं है लेकिन पंचायत सचिव के अधिकार कर्तव्य का निर्वहन करते हैं यह जांच का विषय है।

Related posts

भारत गैस भेण्डर से पिस्तौल के बल पर लुटे 44,000/- रू0 एवं मोबाईल लूटने वाला दूसरी घटना से पूर्व सामान के साथ 3 गिरफ्तार

ETV News 24

नारियों का एक ही धर्म पति पर विश्वास करना : ब्रज किशोर

ETV News 24

नाच देखने के लिए स्टेज पर भिडे़ बराती -सराती,दुल्हे के पिता समेत दस घायल, एक की मौत

ETV News 24

Leave a Comment