ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

नाच देखने के लिए स्टेज पर भिडे़ बराती -सराती,दुल्हे के पिता समेत दस घायल, एक की मौत

रोहतास से रमेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट

सासाराम।नासरीगंज के यादव टोला में गुरुवार की रात आई बरात में नाच देखने के दौरान स्टेज पर नर्तकी के साथ नाचने को लेकर विवाद हो गया.इसके बाद बराती व सराती के बीच जमकर लाठी डंडे चले.इस दौरान बराती पक्ष के एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि दूल्हे के पिता समेत 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

नौ नामजद और 20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

मृतक 45 वर्षीय ददन सिंह काराकाट थाना क्षेत्र के नोकपरासी का रहने वाला था. घायलों का पीएचसी में उपचार किया गया.सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया.दूल्हा के पिता ने नौ नामजद समेत 20 अज्ञात के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है

गुस्साए बराती दूल्हा को साथ ले बिना विवाह सम्पन्न कराए अपने गांव लौट गए। पुलिस ने लड़की के पिता दूधनाथ सिंह व एक अन्य शख्स लाल बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि दूल्हे के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.नोकपरासी निवासी रमाकांत सिंह ने अपने बताया कि नासरीगंज वार्ड संख्या एक निवासी दूधनाथ सिंह उर्फ साधु सिंह के घर वे लोग बारात लेकर आए थे.

सराती पक्ष के लोग स्टेज के आगे बैठे फिर हुआ विवाद

द्वारपूजा के बाद व्यापार मंडल कार्यालय के सामने लगे शामियाने में बराती चले आए. वहां नाच हो रहा था.इसी बीच स्टेज से सटे कुर्सी लगाए कुछ सराती पक्ष के लोग स्टेज पर चढ़कर नर्तकियों के साथ नाचने लगे.नाच में बाधा न डालने के लिए उनलोगों को समझाते हुए उतरने के लिए कहा गया. इसपर वे लोग उग्र हो गए और मारपीट करने लगे.

इधर,लड़की के पिता दूधनाथ सिंह ने बताया कि रात लगभग आठ बजे बरात आई,उनका भव्य स्वागत किया गया.जयमाल भी हुआ,लेकिन कहां से विवाद हुआ इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.थानाध्यक्ष ने बताया कि बराती पक्ष एवं सराती दोनों पक्षों ने कोविड नियमों का उल्लंघन किया है.आयोजन की कोई सूचना थाने को नहीं दी गई थी.

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड के चकमहेसी थाना क्षेत्र के नामापुर घाट सहित बागमती नदी किनारे कटाव स्थल पर गुरुवार को पहुंचे जिला अधिकारी योगेन्द्र सिंह ने पहुंचकर होरही वडाल निर्माण कार्य का जायजा लिया

ETV News 24

घोंघा चुनने गये शकल देव कि मौत, घर में छाया मातम

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखण्ड राष्ट्रीय जनता दल का संगठनात्मक कार्यकर्ता बैठक राजद महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कविता देवी के आवासीय परिसर में प्रखण्ड प्रधान महासचिव रामबाबू महतो के अध्यक्षता में आयोजित की गई

ETV News 24

Leave a Comment