ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर शहर और आसपास के इलाके में चोरी व‌ लूटी गई विभिन्न कंपनियों की 52 मोबाइल पुलिस ने विभिन्न स्थानों से छापेमारी कर बरामद किया है

प्रियांशु के साथ अनिल चौधरी की रिपोर्ट

समस्तीपुर शहर और आसपास के इलाके में चोरी व‌ लूटी गई विभिन्न कंपनियों की 52 मोबाइल पुलिस ने विभिन्न स्थानों से छापेमारी कर बरामद किया है। हालांकि इस दौरान अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मोबाइल बरामद करने में पुलिस को यह सफलता पिछले 15 दिनों में पांच अलग-अलग टीम ने कर दिखाया है एसपी विनय तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि चोरी व मोबाइलों से अपराधिक घटनाएं हो रही है। जिसके बाद इस मामले में 5 अलग-अलग टीम का गठन किया गया। पांच अलग-अलग टीमों द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत विभिन्न स्थानों से 52 मोबाइल बरामद की गई। उक्त बरामद किए गए मोबाइल, मोबाइल धारकों को बुलाकर वापस किया जा रहा है।गौरतलब है कि इससे पूर्व भी गत 16 जनवरी को पुलिस ने चोरी और लूटी गई 58 मोबाइल लोगों को बुलाकर वापस कराया था। एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम बाइक चोरी को लेकर भी काम कर रही है। इसके लिए भी अलग-अलग टीम का गठन किया गया है। 2 दिन पूर्व भी पुलिस टीम ने 20 लूटी गई बाइक रिकवर कर बाइक स्वामी को लौटाया है।

Related posts

रुपेश विवाह भवन के ऑनर को अपारधीयो ने गोली मारकर हत्या कार दिया

ETV News 24

समस्तीपुर में जन विश्वास यात्रा, आतिशबाजी और पुष्प वर्षा से तेजस्वी का स्वागत

ETV News 24

भाकपा-माले का दो दिवसीय मिथिला- कोशी जोन स्तरीय प्रशिक्षण शिविर हुआ शुरु

ETV News 24

Leave a Comment