ETV News 24
कोचसबिहाररोहतास

राक्षस का बलिराम ने किया वध,ब्रज में छायी खुशी

कोचस/रोहतास

कोचस के ऐतिहासिक श्री कृष्ण लीला सह कंस में बुधवार को अंबिका पूजन तथा प्रलम्बा सुर बध लीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा मंचित हुई! जिसमें दर्शाया गया कि भगवान ‌श्रीकृष्ण भैया बलदाऊ व गोप सखाओं के साथ माता यशोदा बाबा नंद सभी वृंदावन वासी, अंबिका पूजन की तैयारी कर रहे हैं। उसी बीच प्रलमबासुर नामक एक राक्षस श्री बलराम जी को उठाकर लेकर भागने लगा ,देखते-देखते सहस्त्र योजन आकाश में पहुंच गया। तभी बलदाऊ उसे पहचान लिए और अपने एक प्रहार से ही उसका काम तमाम कर दिये। इधर सभी गोप सखा ब्रजवासी अपने बलिराम जी को खोजने लगे
सभी को चिंता हुई कि दाऊ कहां चले गए। तभी एक सखा बोला कि एक राक्षस के ऊपर दाऊ बैठे हैं ।सभी लोग दौड़कर उधर गये। दाऊ से सारा वृत्तांत सुने तभी ब्रज में खुशी का लहर दौड़ पड़ा। सारे बृजवासी अंबिका पूजन की तैयारी में जुट जाते हैं। जिससे पूजन संपन्न होता है। मौके पर लीला संचालक आचार्य राज नारायण पांडेय, नगर प्रतिनिधि मलिक पासवान, राहुल पांडेय, रमेश सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव, गोविंद पांडेय, अमन आदि थे।

Related posts

आपसी विवाद में दो पक्षों में हुई तलवारबाजी, इस खूनी संघर्ष में दो लोग हुए जख्मी

ETV News 24

समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज का 22 जनवरी को होगा उद्घाटन

ETV News 24

यूपी में कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी पत्रकारों को 5 हजार महीना मासिक भत्ता दिया जाएगा : संजीव कुमार सिंह

ETV News 24

Leave a Comment